Lakhimpur Kheri Case: "दोषियों को फांसी दो", दलित किशोरियों के पिता ने की मांग

By रुस्तम राणा | Updated: September 15, 2022 17:58 IST2022-09-15T17:58:08+5:302022-09-15T17:58:08+5:30

मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, "मैं न्याय चाहता हूं और दोषियों को फांसी दी जानी चाहिए।" साथ ही उन्होंने मुआवजे की भी मांग की।

Hang the culprits, says father of Dalit teens raped & tied from tree in UP | Lakhimpur Kheri Case: "दोषियों को फांसी दो", दलित किशोरियों के पिता ने की मांग

Lakhimpur Kheri Case: "दोषियों को फांसी दो", दलित किशोरियों के पिता ने की मांग

Highlightsपिता ने कहा, मेरी बेटियों को उनके घरों से अपहरण कर लिया गया, बलात्कार किया गया और मार डाला गयादोषी को फांसी की मांग के अलावा पिता ने सरकार से मुआवजे की भी मांग कीयूपी पुलिस ने मामले में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में अनुसूचित जाति समुदाय की 15 और 17 साल की दो नाबालिग बहनों के साथ बलात्कार और पेड़ से लटकाए जाने के एक दिन बाद, उनके पिता ने न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने गुरुवार को कहा, "दोषियों को फांसी दी जानी चाहिए"।

पीड़ित पिता ने कहा, मेरी बेटियों को उनके घरों से अपहरण कर लिया गया, बलात्कार किया गया और मार डाला गया। मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, "मैं न्याय चाहता हूं और दोषियों को फांसी दी जानी चाहिए।" साथ ही उन्होंने मुआवजे की भी मांग की।

अपराध की घटना को लेकर पीड़िता की मां ने बताया कि बुधवार को पास के ही एक गांव के तीन लोग पीड़ितों को बाइक पर बिठाकर ले गए। दो घंटे बाद उनके शव एक किलोमीटर दूर गन्ने के खेत में एक पेड़ से दुपट्टे से बंधे हुए मिले।

वहीं मामले में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने कहा कि जुनैद, सोहेल, हाफिजुर रहमान, करीमुद्दीन, आरिफ और छोटू के रूप में पहचाने गए लोगों को रात भर के ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि जुनैद और सोहेल बहनों के साथ रिश्ते में थे।

घटना के बाद ग्रामीणों ने एक स्थानीय राजमार्ग को जाम कर दिया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। सुमन और सहायक पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने प्रदर्शन कर रहे परिवार के सदस्यों और निवासियों से बात की और उन्हें कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

पीड़ितों का पोस्टमार्टम किया गया है और रिपोर्ट अदालत को सौंपी जाएगी और एक प्रति पुलिस अधीक्षक (एसपी) को सौंपी जाएगी। सीएमओ अरुणेंद्र त्रिपाठी ने कहा, "एक वीडियोग्राफर की मौजूदगी में डॉक्टरों के एक पैनल ने पोस्टमार्टम किया। रिपोर्ट अदालत को सौंपी जाएगी और एक प्रति एसपी को सौंपी जाएगी।"

Web Title: Hang the culprits, says father of Dalit teens raped & tied from tree in UP

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे