पाकिस्तान में आतंकी हाफिज सईद के बेटे की हत्या! कई दिनों से था लापता, सरेआम गोलीबारी का वीडियो वायरल

By अंजली चौहान | Published: October 1, 2023 12:06 PM2023-10-01T12:06:41+5:302023-10-01T12:16:50+5:30

दावा किया जा रहा है कि जिस शख्स की गोली मारकर हत्या की गई, वह मुफ्ती कैसर फारूक है, जो आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का मोस्ट वांटेड आतंकवादी था।

Hafiz Saeed son murdered in Pakistan Was missing for many days video of open firing went viral | पाकिस्तान में आतंकी हाफिज सईद के बेटे की हत्या! कई दिनों से था लापता, सरेआम गोलीबारी का वीडियो वायरल

फोटो क्रेडिट- ट्विटर

कराची: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि आतंकी हाफिज सईद के बेटे की हत्या हो गई है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों का समूह एक तरफ से आ रहा है कि तभी तेज गोलीबारी सरेआम होने लगती है इस गोलीबारी में एक शख्स को गोली लग जाती है और वह जमीन पर गिर जाता है।

दावा है कि मरने वाला शख्स और कोई नहीं बल्कि हाफिज सईद का बेटा है जो कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के मोस्ट वांटेड आतंकवादी कैसर फारूक है।

हालांकि, वीडियो में किसी तरह के समय और तारीख का दावा नहीं किया गया है और न ही हमलावरों की कोई पहचान की गई है। बताया जा रहा है कि घटना को अज्ञात हमलावरों ने अंजाम दिया है।

दरअसल, सीसीटीवी फुटेज में पीछे से गोली मारे गए एक व्यक्ति को अन्य लोगों के साथ कराची की एक सड़क पर चलते हुए दिखाया गया है।जैसे ही गोली चलाई जाती है, अन्य लोग छिपने के लिए भागते हैं, जबकि जिस व्यक्ति को गोली लगती है, जिसके बारे में कई लोगों का दावा है कि वह कैसर फारूक नाम का मोस्ट वांटेड आतंकवादी है, वह जमीन पर गिर जाता है।

कौन है हाफिज सईद का बेटा?

हाफिज सईद का बेटा कैसर फारूक प्रतिबंधित और नामित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के संस्थापक सदस्यों में से एक है। उसे मुंबई पर 26/11 के आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर प्रमुख कैसर फारूक का करीबी सहयोगी माना जाता है।

कराची में लश्कर के आतंकवादी कैसर फारूक की गोली मारकर हत्या की खबर और वीडियो उन दावों के कुछ दिनों बाद आई है जिसमें कहा गया था कि हाफ़िज़ सईद का बेटा लापता हो गया है और आईएसआई उसका पता लगाने में असमर्थ है।

मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद के बेटों में से एक कमालुद्दीन सईद मंगलवार (26 सितंबर) से लापता है। कथित तौर पर कमालुद्दीन सईद का पेशावर में एक कार में आए बदमाशों ने अपहरण कर लिया था।

हाफिज सईद एक पाकिस्तानी नागरिक है और मुंबई में 26/11 के आतंकवादी हमलों का मास्टरमाइंड है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नामित आतंकवादी है, जो पाकिस्तान की जेल में बंद है।

Web Title: Hafiz Saeed son murdered in Pakistan Was missing for many days video of open firing went viral

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे