ग्वालियर राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेजः छात्रा को अश्लील मैसेज?, नौकरी से बर्खास्त अतिथि शिक्षक आजम खान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 9, 2025 22:40 IST2025-04-09T22:39:45+5:302025-04-09T22:40:58+5:30

Gwalior Government Women's Polytechnic College: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महासचिव हिमांशु श्रोती ने कहा कि छात्र द्वारा संपर्क किए जाने के बाद मुद्दा उठाया था।

Gwalior Government Women's Polytechnic College Obscene message student Guest teacher Azam Khan dismissed from job | ग्वालियर राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेजः छात्रा को अश्लील मैसेज?, नौकरी से बर्खास्त अतिथि शिक्षक आजम खान

सांकेतिक फोटो

Highlightsकॉलेज ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया, जिसने आरोपों को सही पाया।सिद्दीकी ने कहा कि खान को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया। अतिथि शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पुलिस में शिकायत की है।

Gwalior Government Women's Polytechnic College: मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के अधिकारियों ने एक छात्रा को अश्लील संदेश भेजने के आरोप में एक अतिथि शिक्षक की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। कॉलेज के प्रिंसिपल ए.ए सिद्दीकी ने बताया कि एक छात्रा ने आर्किटेक्चर डिपार्टमेंट के अतिथि शिक्षक आजम खान पर उसके मोबाइल फोन पर अश्लील संदेश भेजने का आरोप लगाया था। उन्होंने बताया कि कॉलेज ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया, जिसने आरोपों को सही पाया।

सिद्दीकी ने कहा कि खान को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महासचिव हिमांशु श्रोती ने कहा कि उन्होंने छात्र द्वारा संपर्क किए जाने के बाद यह मुद्दा उठाया था। उन्होंने बताया कि छात्र संगठन ने बर्खास्त अतिथि शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पुलिस में शिकायत की है।

दस वर्षीय लड़की से यौन उत्पीड़न का आरोपी गिरफ्तार

मुंबई शहर के मालवणी इलाके में दस साल की बच्ची के यौन उत्पीड़न के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ऑटो-रिक्शा चालक है और वह उसी इलाके में रहता था जहां पीड़ित लड़की रहती है। उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

पीड़िता की मां द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, 37 वर्षीय आरोपी ने पिछले दो महीनों में कई बार लड़की को अपने घर बुलाया और उसका यौन उत्पीड़न किया। मालवणी पुलिस ने यौन उत्पीड़न से संबंधित भारतीय न्याय संहिता की धाराओं और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने कहा कि मामले में जांच जारी है।

Web Title: Gwalior Government Women's Polytechnic College Obscene message student Guest teacher Azam Khan dismissed from job

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे