गुरुग्रामः पत्नी को लेकर झगड़ा, 32 वर्षीय इंजीनियर बेटा ने मां को चाकू मारकर हत्या की, सीसीटीवी कैमरे से खुलासा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 8, 2022 22:48 IST2022-04-08T22:47:22+5:302022-04-08T22:48:14+5:30

घटना के कुछ घंटों के भीतर ही थाना प्रभारी राजेश कुमार के नेतृत्व में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

Gurugram Quarrel wife 32-year old engineer son stabs mother death reveals CCTV camera haryana police | गुरुग्रामः पत्नी को लेकर झगड़ा, 32 वर्षीय इंजीनियर बेटा ने मां को चाकू मारकर हत्या की, सीसीटीवी कैमरे से खुलासा

घरेलू झगड़े के कारण, उसकी पत्नी और बेटा पिछले चार साल से उससे अलग रह रहे थे।

Highlightsपुलिस के अनुसार घटना बृहस्पतिवार रात को शिवपुरी इलाके में हुई।मां ने उसे फिर से पत्नी और बेटे को रखने की इजाजत नहीं दी थी।आरोपी को महिला पर हमला करते और भागते देखा जा सकता है।

गुरुग्रामः हरियाणा के गुरुग्राम में अपनी मां की चाकू मारकर हत्या करने के कुछ घंटों बाद ही 32 वर्षीय एक इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार घटना बृहस्पतिवार रात को शिवपुरी इलाके में हुई।

पुलिस ने कहा कि आरोपी मनीष भंडारी टीसीएस में काम करता था और गत वर्ष लॉकडाउन के दौरान उसकी नौकरी चली गई थी। उसकी पत्नी और बेटा दिसंबर 2018 में ही उसे छोड़कर चले गए थे और उनसे अलग होने के बाद से वह मानेसर में रह रहा था।

पुलिस ने कहा कि भंडारी ने कथित तौर पर गुस्से में आकर अपनी मां की हत्या कर दी क्योंकि मां ने उसे फिर से पत्नी और बेटे को रखने की इजाजत नहीं दी थी। पुलिस के अनुसार, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे की जद में हुई जिसमें आरोपी को महिला पर हमला करते और भागते देखा जा सकता है।

पुलिस उपायुक्त राजीव देशवाल ने कहा, “घरेलू झगड़े के कारण, उसकी पत्नी और बेटा पिछले चार साल से उससे अलग रह रहे थे। आरोपी ने दावा किया कि वह अपनी पत्नी और बेटे को वापस लाना चाहता है लेकिन उसकी मां ने इसका विरोध किया और गुस्से में आकर उसने महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी।”

मृतका के पति रणवीर कुमार भंडारी की शिकायत के आधार पर आरोपी विरुद्ध न्यू कॉलोनी पुलिस थाने में भारतीय दंड विधान की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना के कुछ घंटों के भीतर ही थाना प्रभारी राजेश कुमार के नेतृत्व में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। कुमार ने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और कल उसे अदालत में पेश किया जाएगा। 

Web Title: Gurugram Quarrel wife 32-year old engineer son stabs mother death reveals CCTV camera haryana police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे