गुरुग्राम: रात की ड्यूटी के बाद पति घर पहुंचा तो पत्नी कमरे में नहीं मिली, छत पर देखा तो प्रेमी नवीन के साथ थी, टोका तो पिस्तौल निकाली और सिर पर तानी, कहा-दूर रहो नहीं तो मेरठ की घटना...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 9, 2025 15:26 IST2025-04-09T15:25:31+5:302025-04-09T15:26:22+5:30

मेरठ में पिछले महीने एक महिला और उसके प्रेमी ने उसके (महिला के) पति की बेरहमी से हत्या कर दी थी और उसके शव के टुकड़े कर उसे एक ड्रम में डालकर उसमें सीमेंट भर दिया था।

Gurugram husband reached home night duty not find wife looked terrace lover Naveen objected out gun pointed head said Stay away else forced Meerut incident | गुरुग्राम: रात की ड्यूटी के बाद पति घर पहुंचा तो पत्नी कमरे में नहीं मिली, छत पर देखा तो प्रेमी नवीन के साथ थी, टोका तो पिस्तौल निकाली और सिर पर तानी, कहा-दूर रहो नहीं तो मेरठ की घटना...

सांकेतिक फोटो

Highlightsपड़ोसी मौके पर पहुंचे आरोपी प्रेमी और महिला वहां से फरार हो गए।परिवार इस शादी के लिए राजी नहीं था, इसलिए दंपति गुरुग्राम के बसई एन्क्लेव में रह रहे थे।सुबह करीब छह बजे घर पहुंचा तो मुझे मेरी पत्नी कमरे में नहीं मिली।

गुरुग्राम: गुरुग्राम के बसई एन्क्लेव में एक महिला के प्रेमी ने उसके पति के सिर पर पिस्तौल की बट से कथित तौर पर वार किया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आरोपी ने महिला के पति को मेरठ जैसी घटना दोहराने की भी धमकी दी। मेरठ में पिछले महीने एक महिला और उसके प्रेमी ने उसके (महिला के) पति की बेरहमी से हत्या कर दी थी और उसके शव के टुकड़े कर उसे एक ड्रम में डालकर उसमें सीमेंट भर दिया था। पुलिस के अनुसार, जैसे ही पड़ोसी मौके पर पहुंचे आरोपी प्रेमी और महिला वहां से फरार हो गए।

हरियाणा में झज्जर के खरमन गांव के कैब चालक मौसम द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, मौसम ने पंजाब के मोगा की एक महिला से दो साल पहले शादी की थी। मौसम ने अपनी शिकायत में कहा कि चूंकि उसका परिवार इस शादी के लिए राजी नहीं था, इसलिए दंपति गुरुग्राम के बसई एन्क्लेव में रह रहे थे।

मौसम ने बताया, "सोमवार को रात की ड्यूटी के बाद जब मैं सुबह करीब छह बजे घर पहुंचा तो मुझे मेरी पत्नी कमरे में नहीं मिली। जब मैं छत पर गया तो देखा कि मेरी पत्नी मेरे गांव के ही रहने वाले नवीन के साथ थी।" मौसम ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया, "जब मैंने टोका तो नवीन ने पिस्तौल निकाली और मेरे सिर पर तान दी।

उसने पिस्तौल की बट से मेरे सिर पर भी वार किया। पड़ोसियों के मौके पर पहुंचने के बाद वे भाग गए।" पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश जारी है।

Web Title: Gurugram husband reached home night duty not find wife looked terrace lover Naveen objected out gun pointed head said Stay away else forced Meerut incident

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे