Gurugram Cyber ​​Crime Police: 10,000 से 20,000 रुपये का वेतन मिलेगा, बायोडाटा भेजो, फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 15 महिलाओं समेत 17 अरेस्ट, 15 मोबाइल और तीन लैपटॉप बरामद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 7, 2024 20:55 IST2024-07-07T20:54:24+5:302024-07-07T20:55:06+5:30

Gurugram Cyber ​​Crime Police: सेक्टर 49 स्थित स्पेज आईटी पार्क के एक कार्यालय में फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है, जिसमें नौकरी और कर्ज दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी की जा रही है।

Gurugram Cyber ​​Crime Police get salary Rs 10000 to 20000 send biodata fake call center busted 17 arrested including 15 women 15 mobiles three laptops recovered | Gurugram Cyber ​​Crime Police: 10,000 से 20,000 रुपये का वेतन मिलेगा, बायोडाटा भेजो, फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 15 महिलाओं समेत 17 अरेस्ट, 15 मोबाइल और तीन लैपटॉप बरामद

file photo

Highlights साइबर अपराध दक्षिण पुलिस थाने की टीम ने शनिवार रात को छापेमारी की।कॉल सेंटर से 15 महिलाओं सहित 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।लोग 'फाइनेंस कंपनी' के नाम पर नौकरी और कर्ज दिलाने के नाम पर ठगी करते थे।

Gurugram Cyber ​​Crime Police: गुरुग्राम साइबर अपराध पुलिस ने सेक्टर 49 इलाके में एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया और 15 महिलाओं समेत 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी नौकरी और कर्ज दिलाने के नाम पर लोगों को ठग रहे थे। उनके पास से 15 मोबाइल फोन और तीन लैपटॉप बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि सेक्टर 49 स्थित स्पेज आईटी पार्क के एक कार्यालय में फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है, जिसमें नौकरी और कर्ज दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी की जा रही है।

उसने बताया कि साइबर अपराध दक्षिण पुलिस थाने की टीम ने शनिवार रात को छापेमारी की, इस दौरान कॉल सेंटर के संचालक दूरसंचार विभाग का कोई वैध लाइसेंस या अपने काम से संबंधित कोई अन्य समझौता दिखाने में विफल रहे। पुलिस ने बताया कि कॉल सेंटर से 15 महिलाओं सहित 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान फैजल, फुजैल, प्रीति, सर्वजीत, आंचल, सानिया, मुस्कान, अनीता, अंजलि, शिवानी, मनीषा, रीना, काजल, अंजली सिंह, राधा, अनुष्का और प्रिया के रूप में हुई है। उसने कहा कि पूछताछ में पता चला कि फैजल 'टीम लीडर' है। इस कॉल सेंटर के जरिए ये लोग 'फाइनेंस कंपनी' के नाम पर नौकरी और कर्ज दिलाने के नाम पर ठगी करते थे।

पुलिस ने बताया कि 15 महिलाओं को लोगों को फोन करके नौकरी और कर्ज दिलाने का प्रलोभन देने का काम सौंपा गया था। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) साइबर प्रियांशु दीवान ने कहा, "उन्हें धोखाधड़ी करने के लिए 10,000 से 20,000 रुपये का वेतन और ठगी गई राशि का दो प्रतिशत 'कमीशन' मिलता था। पुलिस ने बताया कि उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (आईटी) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत साइबर अपराध दक्षिण पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Web Title: Gurugram Cyber ​​Crime Police get salary Rs 10000 to 20000 send biodata fake call center busted 17 arrested including 15 women 15 mobiles three laptops recovered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे