गुजरात: बोटाद में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, 10 अन्य बीमार, भर्ती कुछ मरीजों की हालत नाजुक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 25, 2022 10:06 PM2022-07-25T22:06:30+5:302022-07-25T22:07:14+5:30

गुजरात पुलिस के महानिदेशक आशीष भाटिया ने कहा कि पुलिस ने बोटाद जिले से तीन शराब तस्करों को हिरासत में लिया है, जो कथित तौर पर अवैध देशी शराब बेचने में शामिल थे।

Gujarat Botad 7 people died drinking poisonous liquor 10 others sick patients admitted in critical condition | गुजरात: बोटाद में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, 10 अन्य बीमार, भर्ती कुछ मरीजों की हालत नाजुक

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

Highlightsभावनगर एवं बोटाद में भर्ती कुछ मरीजों की हालत नाजुक है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।शराब का सेवन करने के बाद कम से कम 15 लोग बीमार पड़ गए। 

बोटादःगुजरात के बोटाद जिले के रोजिद गांव में संदिग्ध रूप से जहरीली शराब पीने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी, जबकि 10 अन्य बीमार पड़ गए जिन्हें उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि भावनगर एवं बोटाद में भर्ती कुछ मरीजों की हालत नाजुक है। गुजरात पुलिस के महानिदेशक आशीष भाटिया ने कहा कि पुलिस ने बोटाद जिले से तीन शराब तस्करों को हिरासत में लिया है, जो कथित तौर पर अवैध देशी शराब बेचने में शामिल थे। भाटिया ने कहा, ‘‘अवैध शराब पीने से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 10 अन्य लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। तीन लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।’’

इससे पहले इलाज करा रहे एक पीड़ित की पत्नी ने संवाददाताओं को बताया कि रविवार रात रोजिद गांव में शराब पीने के कुछ घंटे बाद ही उसके पति की हालत बिगड़ने लगी। वहीं, एक अन्य पीड़ित हिम्मतभाई, जो अब स्वस्थ हो रहा है, ने दावा किया कि रविवार की रात एक तस्कर से खरीदी गई शराब का सेवन करने के बाद कम से कम 15 लोग बीमार पड़ गए। 

Web Title: Gujarat Botad 7 people died drinking poisonous liquor 10 others sick patients admitted in critical condition

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे