ग्रेटर नोएडा: पार्किंग में खड़ी कार पर 20 राउंड फायरिंग, खाली खोके जुटाती दिखी पुलिस, जानें क्या है मामला

By अंजली चौहान | Updated: June 30, 2024 13:56 IST2024-06-30T13:51:16+5:302024-06-30T13:56:11+5:30

Greater Noida Viral Video:इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें पुलिस घटनास्थल से गोलियों के खाली खोल इकट्ठा कर रही है और कार पर गोलियों के छेद दिखाई दे रहे हैं।

Greater Noida 20 rounds fired at a car parked in the parking lot police seen collecting empty shells know what is the matter | ग्रेटर नोएडा: पार्किंग में खड़ी कार पर 20 राउंड फायरिंग, खाली खोके जुटाती दिखी पुलिस, जानें क्या है मामला

ग्रेटर नोएडा: पार्किंग में खड़ी कार पर 20 राउंड फायरिंग, खाली खोके जुटाती दिखी पुलिस, जानें क्या है मामला

Greater Noida Viral Video: शनिवार को ग्रेटर नोएडा में दो गुटों के बीच विवाद के बाद पार्किंग में खड़ी एक कार पर 20 राउंड गोली चलाए जाने की घटना सामने आई है। घटना से आस-पास के लोग दहशत में हैं। दरअसल पहले तो दोनों गुटों के बीच जुबानी बहस हुई इसके बाद इस बहस ने लड़ाई की शक्ल ले ली। फिर क्या था एक गुट ने दूसरे गुट की कार पर फायरिंग शुरू कर दी। 

यह घटना ग्रेटर नोएडा के कोट गांव की बताई जा रही है। दरअसल शिवा नाम का एक शख्स अपने बेटे के साथ अस्पताल में भर्ती किसे संबंधी को देखना गया था। इस बीच शिवा को मोंटी और उज्ज्वल ने रोका। थोड़ी देर तक चली जुबानी जंग ने लड़ाई की शक्ल ले ली। 

शिवा ने मामले में मदद के लिए अपने दो दोस्तों को कोट नहर के पास बुला लिया। इसके जवाब में मोंटी ने शिवा की कार पर फायरिंग शुरू कर दी। शिवा और उसके साथ के लोग जान बचाते हुए भाग गए। लेकिन मोंटी फायरिंग करता रहा। फरार होने से पहले मोंटी कार पर 20 राउंट फायर कर चुका था।

एक वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस खोके इकट्ठा कर रही है। फायरिंग से कार को बहुत नुकसान पहुंचा है। कार में कई छेद हो गए हैं और खिड़कियां चूर हो गई हैं। फिलहाल पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।

इस बीच ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक 3 में हुई एक हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है। पुलिस ने बताया कि ऑटो चालक भुवनेश की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी के चाचा और पिता ने करवाई थी। पुलिस ने मामले में आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। इन लोगों ने  सुपारी लेकर हत्या को अंजाम दिया था।

आपको बता दें कि भुवनेश की पत्नी को शक था कि हत्या उसके अपनों ने करवाई है। जिसके बाद पुलिस ने जांच की। जांच में सामने आया कि भुवनेश ने अपने ही गांव की एक लड़की से 5 साल पहले प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद पति और पत्नी ग्रेटर नोएडा में रह रहे थे।

प्रेम विवाह से नाराज लड़की के पिता और चाचा ने अपने दामाद की हत्या की साजिश रची। उन्होंने आरोपियों को तीन लाख रुपये की सुपारी दी। जिसके बाद आरोपियों ने हत्या को अंजाम दिया। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद लड़की के पिता और चाचा फरार हैं।

सुपारी लेने के बाद आरोपी ग्रेटर नोएडा पहुंचे थे। 15 जून को भुवनेश आरोपियों को सूरजपुर ऑटो स्टैंड पर सवारी लेता मिल गया। परिचित होने के चलते सभी ने मिलकर शराब पीने का मन बनाया। भुवनेश को बहुत शराब पिलाने के बाद आरोपियों ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। 

Web Title: Greater Noida 20 rounds fired at a car parked in the parking lot police seen collecting empty shells know what is the matter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे