‘वीडियो ब्लॉगर’ मधुकर सिंह ने 17 वर्षीय ‘सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर’ को  कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर किया रेप, ‘फॉरेस्ट क्लब’ में शूटिंग के दौरान घटना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 27, 2025 20:24 IST2025-06-27T20:23:30+5:302025-06-27T20:24:12+5:30

क्षेत्राधिकारी (कैंट) योगेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी मधुकर सिंह को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के तहत जेल भेज दिया गया है तथा घटना में शामिल अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

Gorakhpur Video blogger Madhukar Singh rape 17-year-old social media content creator giving cold drink laced intoxicants incident happened shooting at Forest Club | ‘वीडियो ब्लॉगर’ मधुकर सिंह ने 17 वर्षीय ‘सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर’ को  कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर किया रेप, ‘फॉरेस्ट क्लब’ में शूटिंग के दौरान घटना

सांकेतिक फोटो

Highlightsघटना 12 जून की शाम को हुई और पीड़िता के परिवार ने 19 जून को शिकायत दर्ज कराई।मधुकर सिंह के साथ शाम छह बजे एवं नौ बजे के बीच निर्धारित वीडियो शूट के लिए क्लब गई थी।शूटिंग के दौरान मधुकर के दो दोस्त आदर्श सिंह और एक अन्य अज्ञात युवक भी मौजूद थे।

गोरखपुरः गोरखपुर में खोराबार इलाके के ‘फॉरेस्ट क्लब’ में शूटिंग के दौरान एक ‘वीडियो ब्लॉगर’ ने 17 वर्षीय ‘सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर’ को कथित तौर पर नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना 12 जून की शाम को हुई और पीड़िता के परिवार ने 19 जून को शिकायत दर्ज कराई।

उसने बताया कि पुलिस ने मुख्य आरोपी मधुकर सिंह को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के तहत बृहस्पतिवार शाम जेल भेज दिया है। शिकायत के अनुसार, इंस्टाग्राम और यूट्यूब के लिए छोटे वीडियो बनाने वाली नाबालिग कथित तौर पर राप्तीनगर स्थित ‘यूट्यूबर’ मधुकर सिंह के साथ शाम छह बजे एवं नौ बजे के बीच निर्धारित वीडियो शूट के लिए क्लब गई थी।

शिकायत के मुताबिक शूटिंग के दौरान मधुकर के दो दोस्त आदर्श सिंह और एक अन्य अज्ञात युवक भी मौजूद थे। लड़की का आरोप है कि शूटिंग समाप्त होने के बाद मधुकर ने उसे एक कोल्ड ड्रिंक दी जिसमें नशीला पदार्थ मिला हुआ था। इसे पीने के बाद वह बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी उसे एक कमरे में ले गया और रात 10 बजे से आधी रात के बीच उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया।

नाबालिग लड़की के पिता ने 19 जून को खोराबार थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर मधुकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। क्षेत्राधिकारी (कैंट) योगेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी मधुकर सिंह को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के तहत जेल भेज दिया गया है तथा घटना में शामिल अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

Web Title: Gorakhpur Video blogger Madhukar Singh rape 17-year-old social media content creator giving cold drink laced intoxicants incident happened shooting at Forest Club

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे