भीड़ भरे बाजार में तलाक को लेकर झगड़ा, पति विश्वकर्मा चौहान ने पिस्टल निकाली और पत्नी ममता को दो गोलियां मारी, कहा-कई दिन पीछा किया और काम तमाम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 4, 2025 17:25 IST2025-09-04T17:24:56+5:302025-09-04T17:25:47+5:30

गोरखपुरः पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे ममता काम से लौटते समय शाहपुर इलाके में एक फोटो स्टूडियो में रुकी थी।

Gorakhpur Fight divorce crowded market husband Vishwakarma Chauhan took out pistol shot wife Mamta twice said followed her many days that's it | भीड़ भरे बाजार में तलाक को लेकर झगड़ा, पति विश्वकर्मा चौहान ने पिस्टल निकाली और पत्नी ममता को दो गोलियां मारी, कहा-कई दिन पीछा किया और काम तमाम

सांकेतिक फोटो

Highlightsपुलिस को बताया कि उसे अपने किये पर कोई पछतावा नहीं है।इसी बीच पीछा कर रहे उसके पति विश्वकर्मा से उसका सामना हुआ। विश्वकर्मा ने पिस्टल निकाली और ममता को दो गोलियां मार दीं।

गोरखपुरःगोरखपुर (उप्र), चार सितंबर (भाषा) गोरखपुर जिले के शाहपुर इलाके में एक चौंकाने वाली घटना में एक व्यक्ति ने आपसी विवाद के बाद भीड़ भरे बाजार में सरेआम अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक विश्वकर्मा चौहान नामक व्यक्ति का अपनी पत्नी ममता (35) से तलाक को लेकर विवाद था और बुधवार शाम शाहपुर के एक भीड़ भरे बाजार में उसने तलाक के मामले को लेकर हुई तीखी बहस के बाद अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी वारदात के बाद भागा नहीं। बाद में उसने पुलिस को बताया कि उसे अपने किये पर कोई पछतावा नहीं है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे ममता काम से लौटते समय शाहपुर इलाके में एक फोटो स्टूडियो में रुकी थी। इसी बीच पीछा कर रहे उसके पति विश्वकर्मा से उसका सामना हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों के बीच बहस हुई और आपसी धक्का-मुक्की के बाद विश्वकर्मा ने पिस्टल निकाली और ममता को दो गोलियां मार दीं।

एक गोली उसके सीने में और दूसरी हाथ में लगी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूत्रों के मुताबिक घटना के बाद विश्वकर्मा मौके पर ही खड़ा रहा। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ में उसने कहा कि उसे अपने किये पर कोई पछतावा नहीं है।

उसने ममता का कई दिनों तक पीछा करने और हत्या की योजना बनाने की बात कुबूल की। सूत्रों के अनुसार एक निजी कम्पनी में काम करने वाली ममता अपनी 13 साल की बेटी के साथ पति से अलग रहती थी। उसका पति विश्वकर्मा चौहान जल्दी तलाक के लिए दबाव बना रहा था।

ममता ने कथित तौर पर तलाक के कागजात पर हस्ताक्षर करने से पहले बेटी के भरण-पोषण और खेती की जमीन के हस्तांतरण की मांग की थी। पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि कुमार सिंह ने बताया, ''दंपति के तलाक की कार्यवाही चल रही थी। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि हत्या सम्पत्ति के विवाद के कारण हुई।''

Web Title: Gorakhpur Fight divorce crowded market husband Vishwakarma Chauhan took out pistol shot wife Mamta twice said followed her many days that's it

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे