बेटे ने साठ वर्षीय पिता को गड़ासे से गला काटकर मार डाला, भाइयों के बीच संपत्ति बंटवारे को लेकर चल रहा था मनमुटाव

By भाषा | Published: January 3, 2022 02:39 PM2022-01-03T14:39:37+5:302022-01-03T14:42:07+5:30

पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद सुबोध यादव मौके से फरार हो गया था लेकिन पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उसे गिरफ्तार कर लिया।

Godda Son killed sixty-year old father throat Gaddase property distribution brothers jharkhand | बेटे ने साठ वर्षीय पिता को गड़ासे से गला काटकर मार डाला, भाइयों के बीच संपत्ति बंटवारे को लेकर चल रहा था मनमुटाव

भाइयों के बीच संपत्ति के बंटवारे को लेकर पिता से मनमुटाव चल रहा था।

Highlightsहत्या में उपयोग किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है। 60 वर्षीय चुन्नी यादव खाना खाकर रात को गौशाला गया।पुलिस जांच कर रही है और कानून सम्मत कदम उठायेगी।

गोड्डाः झारखंड के गोड्डा जिले में हनवारा थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव में संपत्ति बंटवारे से असंतुष्ट एक बेटे ने 31 दिसम्बर की रात्रि अपने साठ वर्षीय पिता चुन्नी यादव की कथित रूप से हत्या कर दी।

रविवार को पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद सुबोध यादव मौके से फरार हो गया था लेकिन पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि हत्या में उपयोग किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि 60 वर्षीय चुन्नी यादव खाना खाकर रात को गौशाला गया जहां उसके बेटे सुबोध यादव ने ही गड़ासे से उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि भाइयों के बीच संपत्ति के बंटवारे को लेकर पिता से मनमुटाव चल रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस जांच कर रही है और कानून सम्मत कदम उठायेगी।

दिल्ली में लूट का विरोध करने पर व्यक्ति की हत्या

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में लूट के प्रयास का विरोध करने पर कथित तौर पर दो लोगों ने एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी बाबुल पाठक (22) को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उसका साथी फरार है।

पुलिस ने कहा कि शहर में एक प्रिंटिंग प्रेस में काम करने वाले गजेंद्र सिंह (38) का शव शनिवार देर रात एक बस स्टैंड से बरामद किया गया। सिंह की जांघ पर चाकू से वार किये गये थे। पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) ऊषा रंगनानी ने कहा, ''घटनास्थल के पास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था। हमारी टीम को हमलावरों की तलाश के लिए अन्य सड़कों पर लगे सीसीटीवी का विश्लेषण करना पड़ा। हमने दो संदिग्धों की पहचान की। उनमें से एक की पहचान बाबुल पाठक के रूप में हुई।'' 
 

Web Title: Godda Son killed sixty-year old father throat Gaddase property distribution brothers jharkhand

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे