एक लड़के ने लड़की को कार में जबरदस्ती बैठाने की कोशिश की। लड़की ने इस बात पर ऐतराज जताया तो सनकी लड़के ने कथित तौर पर उस लड़की के हाथ पर कई बार ब्लेड से वार कर दिए। घटना कर्नाटक के होनवार के कोडलुगदेदे गांव की है जहां 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा घर जा रही थी इस दौरान एक युवक ने उसे अपनी कार में बैठाने की कोशिश की लेकिन उसने कार में जाने से इनकार कर दिया।
लड़की के कार में बैठने से मना करते ही युवक की सनक सातवें आसमान पर पहुंच गई और उसने कथित तौर पर लड़की के हाथ पर कई बार ब्लेड से हमला किया। इस घटना के बाद से लड़की सदमें में हैं। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी युवक की तलाश जारी है।