कॉलेज जाने कहकर मांडव पहुंची छात्रा, कोल्डड्रिंक में बेहोशी की दवा मिलाकर पिलाया, तीन दोस्तों ने किया गैंगरेप, सहेली ने दिया लड़कों का साथ

By मुकेश मिश्रा | Published: August 25, 2021 05:45 PM2021-08-25T17:45:47+5:302021-08-25T17:47:05+5:30

लसूडिया थाना प्रभारी इन्द्रमणि पटेल ने बताया कि परदेशीपुरा में रहने वाली एक 16 वर्षीय लड़की अपने माता-पिता के साथ थाने आयी थी.

girl reached Mandav going to college gave her cold drink mixed sedation friends gang-raped friend supported boys | कॉलेज जाने कहकर मांडव पहुंची छात्रा, कोल्डड्रिंक में बेहोशी की दवा मिलाकर पिलाया, तीन दोस्तों ने किया गैंगरेप, सहेली ने दिया लड़कों का साथ

आरोपी लड़कों और छात्रा की सहेली के खिलाफ 376 डी,328,323,506 के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है.

Highlightsमांडव से लौटते समय एक आरोपी ने कोल्डड्रिंक में बेहोशी की दवा मिलाकर पिलाया.पूजा और आशीष, निपुल तथा रितेश के साथ कार में मांडव घुमने चली गई. दोबारा होश आया तो आशीष ने दुष्कर्म किया और फिर रितेश ने.

इंदौरः परिजनों को कॉलेज जाने को कहकर अपनी सहेली और तीन लड़कों के साथ पर्यटन स्थल मांडव घुमने गई एक छात्रा के साथ उसी के दोस्तों ने ही गैंगरेप किया.

गैंगरेप में दोस्तों का साथ छात्रा की सहेली ने दिया. मांडव से लौटते समय एक आरोपी ने कोल्डड्रिंक में बेहोशी की दवा मिलाकर पिलाया फिर अपने घर लाकर उसके साथ बारी बारी से रेप किया. पुलिस ने सहेली सहित तीनों लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.

लसूडिया थाना प्रभारी इन्द्रमणि पटेल ने बताया कि परदेशीपुरा में रहने वाली एक 16 वर्षीय लड़की अपने माता-पिता के साथ थाने आयी थी. उसने बताया कि वह 23 अगस्त को उसे उसकी सहेली पूजा ने फोन कर घर से बाहर बुलाया और कहा कि चल मांडव घूम कर आते है.

लड़की ने घर वालों को कॉलेज जाने का कहा कर पूजा और आशीष, निपुल तथा रितेश के साथ कार में मांडव घुमने चली गई. शाम 4 बजे वह वह से लौटे तो आशीष ने कोल्डड्रिंक थम्पसप पीने के लिए दिया. उसे पीते ही उसे बेहोशी छाने लगी. रात 10 बजे जब थोड़ा होश आया तो पता चला की वह आशीष के रूम में है.

निपुल उसके साथ जबरदस्ती कर रहा था. वह फिर बेहोश हो गई. दोबारा होश आया तो आशीष ने दुष्कर्म किया और फिर रितेश ने. उसके बाद उसकी सहेली पूज़ा और तीनों लड़कों ने मारपीट कर मुझे धमकाया कि इस बारें में किसी को कुछ न बतांऊ.

उसके बाद उसे उसके साथ उसे सड़क पर लाकर छोड़ दिया. किसी तरह वह घर पहुंची और अपने परिजनों को घटना के बारें में बताया. डरी होने की वजह से छात्रा बुधवार को थाने पहुंची और मामले की शिकायत की. पुलिस ने तीनों आरोपी लड़कों और छात्रा की सहेली के खिलाफ 376 डी,328,323,506 के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है. अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.

Web Title: girl reached Mandav going to college gave her cold drink mixed sedation friends gang-raped friend supported boys

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे