Giridih Road Accident: वाहन चालक को झपकी और 6 की गई जान, सड़क किनारे पेड़ से टक्कर, दो बच्चों सहित तीन लोग घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 18, 2023 03:32 PM2023-11-18T15:32:39+5:302023-11-18T15:34:06+5:30

Giridih Road Accident: पुलिस ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त सगीर अंसारी (31), मोहम्मद यूसुफ मियां (72), इम्तियाज अंसारी (47), सुभान अंसारी (31), याकूब अंसारी (62) और आफताब अंसारी (35) के रूप में की गई।

Giridih Road Accident Collision tree roadside 6 people killed and 3 people including two children injured jharkhand | Giridih Road Accident: वाहन चालक को झपकी और 6 की गई जान, सड़क किनारे पेड़ से टक्कर, दो बच्चों सहित तीन लोग घायल

Giridih Road Accident: वाहन चालक को झपकी और 6 की गई जान, सड़क किनारे पेड़ से टक्कर, दो बच्चों सहित तीन लोग घायल

Highlightsपुलिस ने बताया कि दुर्घटना शनिवार तड़के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाघमारा में हुई।वाहन में नौ लोग सवार थे और वे एक विवाह समारोह से लौट रहे थे।वाहन चालक को झपकी आ गई थी। मामले की जांच जारी है।

Giridih Road Accident: झारखंड के गिरिडीह जिले में शनिवार को एक वाहन के सड़क किनारे पेड़ से टकरा जाने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और दो बच्चों सहित तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना शनिवार तड़के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाघमारा में हुई।

वाहन में नौ लोग सवार थे और वे एक विवाह समारोह से लौट रहे थे। मुफस्सिल पुलिस थाने के प्रभारी कमलेश पासवान ने कहा, ‘‘पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां से गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया।

इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।’’ उन्होंने बताया कि घायल दो बच्चों की हालत स्थिर है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त सगीर अंसारी (31), मोहम्मद यूसुफ मियां (72), इम्तियाज अंसारी (47), सुभान अंसारी (31), याकूब अंसारी (62) और आफताब अंसारी (35) के रूप में की गई।

गिरिडीह के उप प्रखंड पुलिस अधिकारी अनिल सिंह ने कहा कि वाहन सवार लोग बिरनी थाना क्षेत्र के थोरिया गांव से थे और वे लोग करीब 40 किलोमीटर दूर टिकोडीह में विवाह समारोह में शामिल होकर वापस आ रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘संदेह है कि वाहन चालक को झपकी आ गई थी। मामले की जांच जारी है।’’

Web Title: Giridih Road Accident Collision tree roadside 6 people killed and 3 people including two children injured jharkhand

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे