गिरिडीहः पुआल में आग, 55 साल की महिला और 2 बच्चियां जिंदा जली

By एस पी सिन्हा | Published: February 15, 2021 07:56 PM2021-02-15T19:56:33+5:302021-02-15T19:57:21+5:30

झारखंड के बिरनी थाना क्षेत्र के बलगो पंचायत स्थित सलैयडीह गांव में आग में जिंदा जलने से तीन लोगों की मौत हो गई. 

Giridih Jharkhand Fire straw 55-year old woman and 2 girls burnt alive crime case | गिरिडीहः पुआल में आग, 55 साल की महिला और 2 बच्चियां जिंदा जली

मुद्रिका देवी के बेटे सीताराम यादव ने बताया कि तीनों ही रोजाना घर से करीब 50 मीटर दूर पुआल पर सोती थीं.

Highlightsमृतक के परिजनों ने बताया कि करीब 50 मीटर दूर पुआल पर तीनों सोती थीं.ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा मामले की जांच में जुट गई है.

रांचीः झारखंड में गिरिडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र में रविवार देर रात खलिहान(पुआल) में लगी आग में झुलसकर 3 लोगों की मौत हो गई.

घटना तब घटी जब खलिहान में रखे पुआल में अचानक आग लग गई. यहां बिचाली से बने मचान में सो रहे तीन लोग जिंदा जल गए. तीनों की घटनास्थल पर मौत हो गई. इस हादसे में 55 साल की महिला और 2 बच्चियां पूरी तरह से जल गईं. घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मां, बेटी और पोती तीनों अपने घर के बगल में सर्दी के इस मौसम में पुआल की खतरी बना कर करीब तीन महीनों से रात को खलिहान में बने मचान पर सो रही थीं कि अचानक आग लग गई. तीनों पुआल पर सो रही थीं. तीनों कंबल ओढे थीं और तीनो की मौत मौके पर ही हो गई.

खतरी के अंदर बोरसी भी सुलगा कर रखती थी. लेकिन आग लगने की वजह अब तक स्पष्ट नहीं है. मृतकों में मुद्रिका देवी (55), उसकी बेटी गुड़िया कुमारी (14) और पोती झुलिया कुमारी (7) शामिल हैं. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा मामले की जांच में जुट गई है.

मुद्रिका देवी के बेटे सीताराम यादव ने बताया कि तीनों ही रोजाना घर से करीब 50 मीटर दूर पुआल पर सोती थीं. आधी रात में जब वो मचान में सो रहे थे, तब मचान में अचानक आग लग गई. सभी इतने गहरे नींद में थे की उन्हे कुछ पता नहीं चल पाया और सभी लोग आग चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गये और मौके पर मौत हो गई.

आग लगा देख कर आस-पास के लोग वहां पहुंचे. लेकिन तब-तक तीनों की मौत हो चुकी थी. आग कैसे लगी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की छानबीन शुरू की.

Web Title: Giridih Jharkhand Fire straw 55-year old woman and 2 girls burnt alive crime case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे