लोहे की छड़ से वार कर पुत्र ने पिता को मार डाला, गाजियाबाद में पुश्तैनी संपत्ति को लेकर झगड़ा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 17, 2021 02:05 PM2021-12-17T14:05:21+5:302021-12-17T14:06:18+5:30

सचिन की बहस पुश्तैनी संपत्ति को लेकर अपने पिता नंद किशोर से हुई थी और उसने गुस्से में आकर लोहे की छड़ से पिता को मार डाला।

Ghaziabad  son killed his father hitting iron rod Quarrel property uttar pradesh police | लोहे की छड़ से वार कर पुत्र ने पिता को मार डाला, गाजियाबाद में पुश्तैनी संपत्ति को लेकर झगड़ा

झगड़े में एक व्यक्ति ने लोहे की छड़ से वार कर अपने पिता को मार डाला।

Highlightsशिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुश्तैनी संपत्ति को लेकर झगड़े में एक व्यक्ति ने लोहे की छड़ से वार कर अपने पिता को मार डाला। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

 

नंद ग्राम के सिकरोद में रहने आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम सचिन की बहस पुश्तैनी संपत्ति को लेकर अपने पिता नंद किशोर से हुई थी और उसने गुस्से में आकर लोहे की छड़ से पिता को मार डाला। एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

नोएडा: बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या

गौतमबुद्ध नगर जिले में थाना बादलपुर क्षेत्र के गिरधरपुर गांव के निवासी 85 वर्षीय बुजुर्ग की बृहस्पतिवार रात को उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वह खेत पर गए थे। पुलिस के अनुसार, गिरधरपुर गांव में हुए दोहरे हत्याकांड में मृतक मुख्य गवाह थे।

पुलिस को शक है कि न्यायालय में गवाही ना हो इस वजह से बुजुर्ग की हत्या की गई है। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंद्र ने बताया कि गिरधरपुर गांव में रहने वाले प्रेम (85) बृहस्पतिवार रात को अपने खेत पर गए हुए थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों ने कई लोगों को नामित करते हुए थाने में शिकायत की है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Web Title: Ghaziabad  son killed his father hitting iron rod Quarrel property uttar pradesh police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे