सीएम योगी आदित्यनाथ की टोपी और दाढ़ी में तस्वीर शेयर करने पर विवाद, गाजियाबाद नगर निगम के पार्षद पर FIR दर्ज

By विनीत कुमार | Updated: February 15, 2022 10:28 IST2022-02-15T08:15:57+5:302022-02-15T10:28:51+5:30

सीएम योगी आदित्यनाथ की एक विवादित तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करने के आरोप में गाजियाबाद नगर निगम के वार्ड 66 के पार्षद मुस्तकीम चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।

Ghaziabad municipal councillor booked for sharing contoversial photo of Yogi Adityanath | सीएम योगी आदित्यनाथ की टोपी और दाढ़ी में तस्वीर शेयर करने पर विवाद, गाजियाबाद नगर निगम के पार्षद पर FIR दर्ज

सीएम योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक फोटो शेयर करने पर एफआईआर

Highlightsगाजियाबाद नगर निगम के वार्ड 66 के पार्षद मुस्तकीम चौधरी के खिलाफ एफआईआर।मुस्तकीम चौधरी पर सीएम योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक तस्वीर शेयर करने के आरोप।तस्वीर में योगी आदित्यनाथ को दाढ़ी वाले शख्स के रूप में और (मुस्लिम) टोपी पहने दिखाया गया था।

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक तस्वीर साझा करने के आरोप में एक नगर पार्षद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस की ओर से सोमवार को इसकी जानकारी दी गई। 

सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार पसौंडा गांव के लोगों ने यह शिकायत मुस्तकीम चौधरी के खिलाफ दर्ज करायी है। पुलिस ने मुस्तकीम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। साइबर क्राइम सेल ने भी इस केस में जांच शुरू कर दी है।

योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक तस्वीर शेयर करने का आरोप

पुलिस में दी गयी शिकायत के अनुसार गाजियाबाद नगर निगम के वार्ड 66 के पार्षद मुस्तकीम चौधरी ने कथित तौर पर आदित्यनाथ की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी। इसमें सीएम योगी को दाढ़ी वाले शख्स के रूप में और (मुस्लिम) टोपी पहने दिखाया गया था। 

शिकायत के मुताबिक तस्वीर के साथ आपत्तिजनक कैप्शन भी लिखा गया है। पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा गया है कि योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ ही गोरखनाथ मठ के मठाधीश भी हैं। टोपी-दाढ़ी लगाकर उनकी तस्वीर पोस्ट होने से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। आरोप लगाया गया है कि एक समुदाय विशेष के लोगों ने इस पोस्ट को साझा भी किया है। इससे धार्मिक भावनाएं भड़क सकती हैं। 

वहीं दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार मुस्तकीम ने बताया कि रविवार सुबह करीब 10 बजे उन्हें पता चला कि उनके फेसबुक अकाउंट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ऐसी तस्वीर पोस्ट हुई है। मुस्तकीम ने कहा कि इसके बाद उन्होंने तत्काल उसे तुरंत डिलिट कर दिया। मुस्तकीम का कहना है कि उन्होंने यह तस्वीर पोस्ट नहीं की थी। बता दें कि चौधरी ने नगर निगम का चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ा था। हालांकि जीत के बाद वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे। 

Read in English

Web Title: Ghaziabad municipal councillor booked for sharing contoversial photo of Yogi Adityanath

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे