यूपी: होटल स्टाफ व बाउंसरों द्वारा मेहमानों की हुई जमकर पिटाई, महिलाओं को भी नहीं बख्शा, अखिलेश यादव ने ट्वीट किया वीडियो

By आजाद खान | Published: February 27, 2023 08:54 AM2023-02-27T08:54:57+5:302023-02-27T09:17:30+5:30

मामले में बोलते हुए पुलिस ने कहा है कि अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और बाकी की तलाशी की जा रही है।

Ghaziabad guests beaten The Grand IRS hoetl staff bouncer 9 arrested akhilesh yadav tweet video | यूपी: होटल स्टाफ व बाउंसरों द्वारा मेहमानों की हुई जमकर पिटाई, महिलाओं को भी नहीं बख्शा, अखिलेश यादव ने ट्वीट किया वीडियो

फोटो सोर्स: Twitter @yadavakhilesh

Highlightsयूपी के गाजियाबाद में शादी समारोह में आए होटल स्टाफ व बाउंसरों के बीच जमकर मारपीट हुई है। होटल के लोगों ने लड़के और महिलाओं को भी नहीं छोड़ा है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

लखनऊ: यूपी के गाजियाबाद में कथित तौर पर होटल स्टाफ द्वारा बाउंसर के साथ मिलकर शादी के रस्म में शामिल हुए लोगों को जमकर पीटा गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसे लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया है। 

वीडियो में यह देखा जा रहा है कि कैसे होटल स्टाफ व बाउंसर महिलाओं को भी निशाना बना रहे थे और बिना कुछ देखे सभी की पिटाई कर रहे थे। घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई भी की है। 

अखिलेश यादव ने शेयर किया है वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो को सपा नेता अखिलेश यादव ने भी शेयर किया है। ऐसे में वीडियो में यह देखा गया है कि कथित तौर पर होटल स्टाफ और वहां काम करने वाले बाउंसरों ने शादी की एक रस्म में होटल में मौजूद लोगों को निशाना बनाया है। होटल से जुड़े लोगों को लाठी-डंडे व बेल्टों से वहां मौजूद सभी लोगों को पीटते हुए देखा गया है। 

वीडियो में कुछ महिलाओं को अपना बचाव करते और चिल्लाते हुए भी सुना गया है। ऐसे में होटल के स्टाफ और बाउंसरों को एक लड़के को भी बेरहमी से पीटते हुए देखा गया है। वायरल इस वीडियो में होटल स्टाफ व बाउंसर को डंडा लिए हुए होटल में घूमते हुए भी देखा गया है। 

क्या है पूरा मामला

अमर उजाला के एक रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना गाजियाबाद के गोविंदपुरम में स्थित द ग्रैंड आईआरएस होटल में घटी है। रिपोर्ट के अनुसार, देर रात डीजे बजाने को लेकर होटल के स्टाफ और मेहमानों से कहा सुनी हो गई थी, इसके बाद होटल के स्टाफ और बाउंसरों वहां आएं और शादी समारोह में हिस्सा लिए लोगों को पीटने लगे। 

होटल के लोगों ने शादी समारोह में आए लड़के और महिलाओं को भी पीटा है। वहीं घटना के बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। मामले में बोलते हुए डीसीपी रवि कुमार ने कहा है कि अब तक इस आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और बाकी की भी तलाशी की जा रही है।  

Web Title: Ghaziabad guests beaten The Grand IRS hoetl staff bouncer 9 arrested akhilesh yadav tweet video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे