गयाः प्रेमिका से शादी रचाने के लिए मिस्बाह से प्रिंस कुमार बना प्रेमी, जानें पूरा मामला

By एस पी सिन्हा | Published: July 28, 2021 08:47 PM2021-07-28T20:47:10+5:302021-07-28T20:48:17+5:30

बिहार में औरंगाबाद जिले के रफीगंज के रहने वाले मो. मिस्बाह को रामपुर थाना क्षेत्र के रहने वाली एक हिंदू लड़की से प्यार हो गया.

gaya marriage girlfriend converts him self hindu religion court bihar police crime | गयाः प्रेमिका से शादी रचाने के लिए मिस्बाह से प्रिंस कुमार बना प्रेमी, जानें पूरा मामला

प्रिंस गया में एक स्टूडियो चलाता है. अभी दोनों की शादी नहीं हुई है. 

Highlightsयुवक पर पास्को के तहत रामपुर थाना में लड़की के पिता ने मामला दर्ज कराया था.लड़की ने 164 के बयान पर खुद से लड़का का बचाव करते हुए अपनी मर्जी से साथ जाने की बात कही थी मो. मिस्बाह से प्रिंस कुमार बनने के लिए मंगलवार को एसडीओ कोर्ट में अर्जी लगाई.

पटनाः बिहार के गया में लगातार धर्मांतरण का मामला सामने आया है. कहा जाता है कि प्यार अंधा होता है, ना तो जाति देखता है और ना धर्म. कुछ इसी तरह वाक्या गया में देखने को मिला. यहां अपना प्यार पाने के लिए इस युवक ने धर्म बदलने का फैसला कर लिया.

 

मो. मिस्बाह नाम का यह युवक अब प्रिंस कुमार बन चुका है. वहीं, धर्म परिवर्तन की बात मिस्बाह के घरवालों और समाज के लोगों को पता चला तो हंगामा खड़ा हो गया. हालांकि मिस्बाह से प्रिंस बने युवक ने एलान कर दिया कि उसे हिंदू धर्म से लगाव है. लिहाजा वह अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर रहा है.

बताया जाता है कि औरंगाबाद जिले के रफीगंज के रहने वाले मो. मिस्बाह को रामपुर थाना क्षेत्र के रहने वाली एक हिंदू लड़की से प्यार हो गया. अपनी प्रेमिका को लेकर मिस्बाह घर से भागा तो उस पर पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज हो गया. बाद में दोनों को पुलिस ने बरामद की थी. युवक पर पास्को के तहत रामपुर थाना में लड़की के पिता ने मामला दर्ज कराया था.

लड़की ने 164 के बयान पर खुद से लड़का का बचाव करते हुए अपनी मर्जी से साथ जाने की बात कही थी. जिससे लड़के को जेल नहीं हुआ क्योंकि उसकी प्रेमिका ने जो बयान दिया, उसमें प्रेमी को दोषी नहीं ठहराया गया. अब मिस्बाह की प्रेमिका बालिग हो चुकी है.

दूसरे धर्म की लड़की से मोहब्बत करने वाले मिस्बाह को जब इस बात का यकीन हो गया कि उन दोनों के बीच सबसे बड़ी दीवार धर्म की है तो मिस्बाह ने प्रिंस बनने का फैसला कर लिया. मो. मिस्बाह से प्रिंस कुमार बनने के लिए मंगलवार को एसडीओ कोर्ट में अर्जी लगाई. जहां सारी कागजी कार्रवाई के बाद अपना धर्म बदल दिया है. हालांकि, इस मामले में वकील भी कुछ भी बोलने से परहेज करते रहे हैं.

धर्मांतरण कर मिस्बाह से प्रिंस कुमार बने युवक ने बताया कि मुझे हिन्दू धर्म से शुरु से ही लगाव रहा था. मैं खुद की अपनी मर्जी से हिन्दू धर्म अपना रहा हूं. मेरे ऊपर किसी का दबाव नहीं है. मैं अपने परिजनों को इस बारे में बता चुका हूं. उन्हें भी कोई दिक्कत नही है. मैं मो. मिस्बाह से प्रिंस कुमार बन चुका हूं. प्यार के लिए अपना धर्म बदलने वाले प्रिंस को उम्मीद है कि लड़की के परिजन दोनों की शादी के लिए मान जाएंगे. प्रिंस गया में एक स्टूडियो चलाता है. अभी दोनों की शादी नहीं हुई है. 

Web Title: gaya marriage girlfriend converts him self hindu religion court bihar police crime

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे