मेक्सिको में गिरफ्तार गैंगस्टर दीपक 'बॉक्सर' को दिल्ली लाया गया; हत्या, जबरन वसूली सहित 10 सनसनीखेज मामलों में था वांछित

By अनिल शर्मा | Published: April 5, 2023 08:24 AM2023-04-05T08:24:15+5:302023-04-05T12:57:10+5:30

पुलिस ने दीपक की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने पर तीन लाख रुपये की इनाम की घोषणा की थी। दीपक बिल्डर अमित गुप्ता की हत्या के सिलसिले में वांछित था, जिसकी पिछले साल 23 अगस्त को उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गोगी-दीपक ‘बॉक्सर’ गिरोह के ‘शार्पशूटर’ अंकित गुलिया ने कथित तौर पर गुप्ता की हत्या की थी।

Gangster Deepak Boxer arrested in Mexico brought to Delhi Was wanted in 10 sensational cases including murder extortion | मेक्सिको में गिरफ्तार गैंगस्टर दीपक 'बॉक्सर' को दिल्ली लाया गया; हत्या, जबरन वसूली सहित 10 सनसनीखेज मामलों में था वांछित

मेक्सिको में गिरफ्तार गैंगस्टर दीपक 'बॉक्सर' को दिल्ली लाया गया; हत्या, जबरन वसूली सहित 10 सनसनीखेज मामलों में था वांछित

Highlightsदिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) की मदद से दीपक को मैक्सिको में गिरफ्तार किया था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की पांच सदस्यीय टीम आज सुबह मैक्सिको से गैंगस्टर को लेकर दिल्ली पहुंची।दिल्ली में रोहिणी अदालत परिसर में बदमाश जितेंद्र मान उर्फ गोगी की हत्या के बाद दीपक, ‘गोगी गिरोह’ चला रहा था।

नयी दिल्लीः  भारत के सबसे वांछित गैंगस्टरों में से एक दीपक बॉक्सर को दिल्ली बुधवार दिल्ली लाया गया। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) की मदद से दीपक को मैक्सिको में गिरफ्तार किया था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की पांच सदस्यीय टीम आज सुबह मैक्सिको से गैंगस्टर को लेकर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरी। 

मीडिया से बात करते हुए विशेष प्रकोष्ठ के विशेष पुलिस आयुक्त (सीपी) एचजीएस धालीवाल ने कहा कि "हमारे विशेष सेल के कर्मचारियों ने बड़े पैमाने पर काम किया है और एफबीआई के लोग भी यहां मौजूद हैं जिन्होंने हमारी बहुत मदद की। इसके साथ ही मैक्सिकन पुलिस और बाहरी मामलों ने हमारी मदद की।" धालीवाल ने आगे कहा, "यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण ऑपरेशन था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कई महीनों से उसका (गैंगस्टर दीपक बॉक्सर) पीछा कर रही थी। दिल्ली-एनसीआर में उससे बड़ा कोई गैंगस्टर नहीं है।" स्पेशल सेल के लिए एक बड़ी उपलब्धि।" 

 विशेष पुलिस आयुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) एचजीएस धालीवाल ने बताया कि गैंगस्टर ने अमेरिका के रास्ते मैक्सिको पहुंचने के लिए कई रास्ते अपनाए। लेकिन वह पुलिस के जाल में फंस गया। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार था जब दिल्ली पुलिस ने किसी गैंगस्टर को देश के बाहर किसी अभियान में गिरफ्तार किया हो। दिल्ली में रोहिणी अदालत परिसर में बदमाश जितेंद्र मान उर्फ गोगी की हत्या के बाद दीपक, ‘गोगी गिरोह’ चला रहा था। दो हमलावरों ने 24 सितंबर 2021 को गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हमलावर भी मारे गए थे।

पुलिस ने दीपक की गिरफ्तारी के लिये सूचना देने पर तीन लाख रुपये की इनाम की घोषणा की थी। दीपक बिल्डर अमित गुप्ता की हत्या के सिलसिले में वांछित था, जिसकी पिछले साल 23 अगस्त को उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गोगी-दीपक ‘बॉक्सर’ गिरोह के ‘शार्पशूटर’ अंकित गुलिया ने कथित तौर पर गुप्ता की हत्या की थी।

गिरफ्तारी के बाद अधिकारी ने मंगलवार बताया था कि ''मुक्केबाज उर्फ ​​दीपक पहल को अब मैक्सिको से दिल्ली लाया जा रहा है। वह पहले ही तुर्की पहुंच चुका है और उसके बुधवार तड़के दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है।'' पुलिस ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी अपराध शाखा और विशेष प्रकोष्ठ के समन्वित प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि गैंगस्टर पिछले पांच वर्षों में हत्या और जबरन वसूली सहित 10 सनसनीखेज मामलों में भारत में वांछित है।

भाष/ANI इनपुट के साथ

Web Title: Gangster Deepak Boxer arrested in Mexico brought to Delhi Was wanted in 10 sensational cases including murder extortion

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे