दिल्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी की घर में घुसकर हत्या, धोबी पर आरोप, दो साथियों के साथ वारदात को दिया अंजाम

By वैशाली कुमारी | Published: July 7, 2021 11:34 AM2021-07-07T11:34:29+5:302021-07-07T11:34:29+5:30

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी रंगराजन कुमारमंगलम की पत्नी का उन्ही के घर पर मर्डर हो गया है। आरोप है कि उनकी हत्या उनके धोबी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर की।

Former Union Minister Kumaramangalam's wife murdered in South Delhi | दिल्ली में पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी की घर में घुसकर हत्या, धोबी पर आरोप, दो साथियों के साथ वारदात को दिया अंजाम

पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी की दिल्ली में हत्या (फाइल फोटो)

Highlightsपुलिस के अनुसार उसे घटना की जानकारी रात 11 बजे मिलीदिल्ली के वसंत विहार इलाके में रहती थीं पी रंगराजन कुमारमंगलम की पत्नी किट्टी कुमारमंगलमकिट्टी कुमारमंगलम की उम्र 68 साल थी और वे पेशे से वकील थीं

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री पी रंगराजन कुमारमंगलम की पत्नी और पेशे से वकील किट्टी कुमारमंगलम की उन्हीं के घर में कथित तौर पर हत्या कर दी गई है। किट्टी कुमारमंगलम की उम्र 68 साल थी और वे दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत विहार में रहती थीं।

आरोप है कि उनकी हत्या उन्हीं के धोबी ने अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर कर दी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी राजू लखन (24) को गिरफ्तार कर लिया है। उसके दो अन्य साथियों की तलाश जारी है।

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को घटना के बारे में जानकारी किट्टी कुमारमंगलम के घर पर काम करने वाली एक महिला से मिली। 

उन्होंने कहा, 'हमें रात करीब 11 बजे घटना के बारे में उनके घर पर काम करने वाली महिला मंजू की ओर से फोन आया। उसने बताया कि रात करीब 9 बजे राजू आया जिसके लिए उसने दरवाजा भी खोला। राजू ने लेकिन अंदर आते ही उसे पकड़ लिया और जबरन दूसरे कमरे में लेकर चला गया।'

राजू के बाद उसके दो साथी भी हुए घर में दाखिल

मंजू के अनुसार राजू के बाद उसके दो साथी भी जबरन घर में दाखिल हुए और किट्टी कुमारमंगलम को कब्जे में ले लिया। मंजू ने बताया कि आरोपी किट्टी को दूसरे कमरे में ले गए और जब उन्होंने शोर मचाना चाहा तो उनकी गला दबाकर हत्या कर दी।

मंजू के अनुसार आरोपी कुछ पैसे और गहने भी उठा ले गए हैं। मंजू ने बताया कि उसने किसी तरह अपने बंधे हाथ खोले और पड़ोसियों को मदद के लिए पुकारा। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।

पुलिस इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची और आननफानन में मंजू को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार पीड़िता के घर पर सभी सामान बिखरे पड़े थे और बेंगलुरु में रह रहे उनके बेटे को भी सूचना दी गई है।

बता दें कि तमिलनाडु के सलेम से कांग्रेस सांसद रहे कुमारमंगलम जुलाई 1991 में लॉ, जस्टिस एंड कंपनी मामलों के राज्यमंत्री बनाए गए थे। बाद में वे भाजपा में शामिल हो गए थे और पार्टी के तमिलनाडु के पहले सांसदों में से एक थे। वे अटल बिहारी वाजपेयी के दूसरे और तीसरे कैबिनेट में भी मंत्री रहे थे।

Web Title: Former Union Minister Kumaramangalam's wife murdered in South Delhi

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे