इस्लाम कबूलने के लिए किया मजबूर, इनकार करने पर कई बार बलात्कार किया गया, अमेठी में तीन लोग गिरफ्तार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 25, 2024 12:44 IST2024-08-25T12:43:11+5:302024-08-25T12:44:37+5:30

युवती ने आरोप लगाया कि पांच जुलाई 2024 को समुदाय विशेष के लोग बहला फुसलाकर उसे भगाकर एक जगह ले गये। पीड़िता पर दबाव बनाया गया कि तुम इस्लाम स्वीकार करो, लेकिन जब वह तैयार नहीं हुई तो उससे कई बार बलात्कार किया गया।

Forced to accept Islam raped several times after refusing three people arrested in Amethi | इस्लाम कबूलने के लिए किया मजबूर, इनकार करने पर कई बार बलात्कार किया गया, अमेठी में तीन लोग गिरफ्तार

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsअमेठी जिले के रामगंज थाना क्षेत्र में एक युवती को इस्लाम कबूलने के लिए किया मजबूरइनकार करने पर कथित तौर पर बलात्कार किया गयातीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है

अमेठी: अमेठी जिले के रामगंज थाना क्षेत्र में एक युवती से कथित तौर पर बलात्कार करने और उसे इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर करने के आरोप में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। रामगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अजयेन्द्र पटेल ने रविवार को बताया कि 18 वर्षीय युवती ने शनिवार को एक पुलिस शिकायत में आरोप लगाया कि उसे बहला-फुसलाकर ले जाया गया। 

उन्होंने कहा कि धोखा देकर पीड़िता से कुछ कागजात पर हस्ताक्षर कराए गए और उसे इस्लाम अपनाने के लिए मजबूर किया गया। युवती ने आरोप लगाया कि पांच जुलाई 2024 को समुदाय विशेष के लोग बहला फुसलाकर उसे भगाकर एक जगह ले गये जहां पर पहले से शपथपत्र तैयार रखा था जिस पर उससे जबरन हस्ताक्षर कराए गए। उन्होंने बताया पीड़िता पर दबाव बनाया गया कि तुम इस्लाम स्वीकार करो, लेकिन जब वह तैयार नहीं हुई तो उससे कई बार बलात्कार किया गया। 

थाना प्रभारी ने बताया कि उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने शनिवार को पांच लोगों के खिलाफ उप्र विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उजागर नहीं की गई है। 

(इनपुट- भाषा)

Web Title: Forced to accept Islam raped several times after refusing three people arrested in Amethi

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे