काले कपड़े, बिखरे बाल..., सोनम रघुवंशी की पहली तस्वीर आई सामने, गाजीपुर में हुई गिरफ्तार
By अंजली चौहान | Updated: June 9, 2025 09:14 IST2025-06-09T08:55:00+5:302025-06-09T09:14:17+5:30
Honeymoon Couple Case: बताया जाता है कि सोनम ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। राजा का क्षत-विक्षत शव 2 जून को मिला, जिसके बाद पुलिस, एनडीआरएफ और अन्य एजेंसियों ने सोनम की तलाश के लिए तलाशी अभियान तेज कर दिया।

काले कपड़े, बिखरे बाल..., सोनम रघुवंशी की पहली तस्वीर आई सामने, गाजीपुर में हुई गिरफ्तार
Honeymoon Couple Case: इंदौर का कपल राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी लापता मामले में पूरा केस सोनम की ओर केंद्रित हो गया है। पति राजा की लाश मिलने के बाद से सोनम गायब थी जिसे अब गाजीपुर से पकड़ लिया गया है। सोनम की गिरफ्तारी के बाद पहली तस्वीर सामने आई है जिसमें वह कुर्सी पर बैठी बेसुध नजर आ रही है। काले कपड़े पहने सोनम के चेहरे का रंग उड़ा हुआ है और बाल बिखरे हुए है।
Missing #Indore woman Sonam Raghuvanshi, who is believed to have hired three men to kill her husband, found safe at a dhaba in #Ghazipur. She has undergone a medical examination, is currently being kept at a One Stop Center for safety and further inquiry. #MeghalayaTragedypic.twitter.com/ClpQblB2sR
— Lokmat Times Nagpur (@LokmatTimes_ngp) June 9, 2025
हैरानी की बात है कि इस केस में अब तक जिस एंगल से पुलिस जांच कर रही थी, सोनम के मिलने के बाद केस में नया एंगल सामने आया है। मेघालय पुलिस का कहना है कि सोनम ने ही अपने पति की हत्या करवाई है। इसके लिए सोनम से मध्य प्रदेश से मेघालय तीन हत्याओं को बुलवाया था जिन्होंने राजा रघुवंशी को मौत के घाट उतार दिया।
आखिरकार लापता #SonamRaghuvanshi मिल गई
— Rahul Chauhan (@journorahull) June 9, 2025
17 दिन बाद गाजीपुर के एक ढाबे के पास मिली
इंदौर के ट्रांसपोर्टर #rajaraghuvanshi की शिलांग में हनीमून ट्रिप के दौरान हत्या कर दी गई। पत्नी सोनम गायब थी
मेघालय पुलिस के अनुसार, सोनम ने ही पति की हत्या कराई। 4 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं pic.twitter.com/oK4FwUoRrV
23 मई को सोनम और उसके पति राजा रघुवंशी के लापता होने के बाद तलाशी अभियान चलाया गया था। 15 दिन से अधिक समय के बाद पुलिस ने सोनम रघुवंशी और तीन हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। कथित तौर पर सोनम ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। राजा का क्षत-विक्षत शव 2 जून को मिला था, जिसके बाद पुलिस, एनडीआरएफ और अन्य एजेंसियों ने सोनम को खोजने के लिए तलाशी अभियान तेज कर दिया था। 2 जून के बाद के दिनों में पुलिस को उस जगह से खून से सना हुआ चाकू, रेनकोट और सफेद टी-शर्ट मिली, जहां शव मिला था।
सोनम के परिवार ने पहले कहा था कि राज्य के अधिकारी उसकी सही तलाश नहीं कर रहे। पुलिस अधिकारी ने पीटीआई के हवाले से कहा, "एक व्यक्ति को यूपी से पकड़ा गया और दो अन्य आरोपियों को एसआईटी ने इंदौर से पकड़ा। सोनम ने यूपी के नंदगंज पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण किया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।"
अधिकारी ने आगे कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने खुलासा किया है कि पत्नी ने रघुवंशी की हत्या के लिए उन्हें किराए पर लिया था।
उन्होंने कहा, "अपराध में शामिल कुछ और लोगों को पकड़ने के लिए मध्य प्रदेश में अभियान अभी भी जारी है।"
मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने पहले राज्य और देश को झकझोर देने वाले मामले को सुलझाने के लिए पुलिस को बधाई दी।
Within 7 days a major breakthrough has been achieved by the #meghalayapolice in the Raja murder case … 3 assailants who are from Madhya Pradesh have been arrested, female has surrendered and operation still on to catch 1 more assailant .. well done #meghalayapolice
— Conrad K Sangma (@SangmaConrad) June 9, 2025
उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, "राजा हत्याकांड में 7 दिनों के भीतर #मेघालय पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है... मध्य प्रदेश के 3 हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है, महिला ने आत्मसमर्पण किया है और एक और हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान अभी भी जारी है।"