काले कपड़े, बिखरे बाल..., सोनम रघुवंशी की पहली तस्वीर आई सामने, गाजीपुर में हुई गिरफ्तार

By अंजली चौहान | Updated: June 9, 2025 09:14 IST2025-06-09T08:55:00+5:302025-06-09T09:14:17+5:30

Honeymoon Couple Case: बताया जाता है कि सोनम ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। राजा का क्षत-विक्षत शव 2 जून को मिला, जिसके बाद पुलिस, एनडीआरएफ और अन्य एजेंसियों ने सोनम की तलाश के लिए तलाशी अभियान तेज कर दिया।

first picture of Sonam Raghuvanshi surfaced arrested in Ghazipur | काले कपड़े, बिखरे बाल..., सोनम रघुवंशी की पहली तस्वीर आई सामने, गाजीपुर में हुई गिरफ्तार

काले कपड़े, बिखरे बाल..., सोनम रघुवंशी की पहली तस्वीर आई सामने, गाजीपुर में हुई गिरफ्तार

Honeymoon Couple Case: इंदौर का कपल राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी लापता मामले में पूरा केस सोनम की ओर केंद्रित हो गया है। पति राजा की लाश मिलने के बाद से सोनम गायब थी जिसे अब गाजीपुर से पकड़ लिया गया है। सोनम की गिरफ्तारी के बाद पहली तस्वीर सामने आई है जिसमें वह कुर्सी पर बैठी बेसुध नजर आ रही है। काले कपड़े पहने सोनम के चेहरे का रंग उड़ा हुआ है और बाल बिखरे हुए है।  

हैरानी की बात है कि इस केस में अब तक जिस एंगल से पुलिस जांच कर रही थी, सोनम के मिलने के बाद केस में नया एंगल सामने आया है। मेघालय पुलिस का कहना है कि सोनम ने ही अपने पति की हत्या करवाई है। इसके लिए सोनम से मध्य प्रदेश से मेघालय तीन हत्याओं को बुलवाया था जिन्होंने राजा रघुवंशी को मौत के घाट उतार दिया। 

23 मई को सोनम और उसके पति राजा रघुवंशी के लापता होने के बाद तलाशी अभियान चलाया गया था। 15 दिन से अधिक समय के बाद पुलिस ने सोनम रघुवंशी और तीन हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। कथित तौर पर सोनम ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। राजा का क्षत-विक्षत शव 2 जून को मिला था, जिसके बाद पुलिस, एनडीआरएफ और अन्य एजेंसियों ने सोनम को खोजने के लिए तलाशी अभियान तेज कर दिया था। 2 जून के बाद के दिनों में पुलिस को उस जगह से खून से सना हुआ चाकू, रेनकोट और सफेद टी-शर्ट मिली, जहां शव मिला था।

सोनम के परिवार ने पहले कहा था कि राज्य के अधिकारी उसकी सही तलाश नहीं कर रहे। पुलिस अधिकारी ने पीटीआई के हवाले से कहा, "एक व्यक्ति को यूपी से पकड़ा गया और दो अन्य आरोपियों को एसआईटी ने इंदौर से पकड़ा। सोनम ने यूपी के नंदगंज पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण किया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।"

अधिकारी ने आगे कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने खुलासा किया है कि पत्नी ने रघुवंशी की हत्या के लिए उन्हें किराए पर लिया था।

उन्होंने कहा, "अपराध में शामिल कुछ और लोगों को पकड़ने के लिए मध्य प्रदेश में अभियान अभी भी जारी है।"

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने पहले राज्य और देश को झकझोर देने वाले मामले को सुलझाने के लिए पुलिस को बधाई दी।

उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, "राजा हत्याकांड में 7 दिनों के भीतर #मेघालय पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है... मध्य प्रदेश के 3 हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है, महिला ने आत्मसमर्पण किया है और एक और हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान अभी भी जारी है।"

Web Title: first picture of Sonam Raghuvanshi surfaced arrested in Ghazipur

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे