युवती पर बेखौफ बदमाश ने किया एसिड अटैक, गंभीर रूप से झुलसी, इलाज के लिए पटना भेजा
By एस पी सिन्हा | Updated: August 18, 2021 20:22 IST2021-08-18T20:21:30+5:302021-08-18T20:22:21+5:30
बिहार में नालंदा जिले के बिहारशरीफ का मामला है. आरोपी सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज का रहने वाला बताया जा रहा है.

घटनास्थल पर के आस पास के सीसीटीवी को खंगला जा रहा है.
पटनाः बिहार में नालंदा जिले के मुख्यालय बिहारशरीफ में बीच बाजार में बेखौफ बदमाशों ने एक युवती पर एसिड फेंक दिया. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया.
गंभीर रूप से झुलसी युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. युवती लहेरी थान क्षेत्र में मार्केट में सामान खरीदने आई थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती अपनी फुफेरी बहन के साथ मार्केटिंग करने निकली थी. उसी दौरान एक युवक सामने आया और जग में रखा एसिड युवती के शरीर पर उड़ेल दिया.
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया. पीड़िता स्वर्गीय बढू साहब की बेटी पूनम कुमार बताई जा रही है. वह पटना की रहने वाली है. युवती के साथ जा रही उसकी फुफेरी बहन ने बताया कि दोनों मार्केटिंग करने के लिए घर से निकली थी.
इसी बीच सर्किट हाउस के समीप एक सिरफिरे युवक ने जग में रखे एसिड उडे़ल दिया और मौके पर से फरार हो गया. इसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गयी. सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि युवती सोहसराय थाना इलाके के एक मोहल्ले की रहनेवाली बताई जा रही है.
आरोपी सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज का रहने वाला बताया जा रहा है. एसपी हरि प्रसाथ एस ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. घटना के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. वही कुछ लोग इसे प्रेम-प्रसंग का मामला बता रहे हैं. घटनास्थल पर के आस पास के सीसीटीवी को खंगला जा रहा है. कुछ सबूत मिले हैं. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.