यादवपुर विवि में प्रोफेसर की पिटाई, पूर्व स्टूडेंट ने कहा-जब वह छात्र था तो करते थे ‘भेदभाव’

By भाषा | Published: July 27, 2019 01:23 PM2019-07-27T13:23:20+5:302019-07-27T13:23:20+5:30

छात्र की पहचान राजेश संतरा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि कैफी जमीन पर गिर गए। उन्हें अन्य छात्रों और निकट खड़े लोगों ने बचाया। विश्वविद्यालय कर्मियों ने राजेश को पकड़ लिया और वे उसे मुख्य प्रशासनिक इमारत अरबिंदो भवन ले गए।

Ex-Student Assaults Jadavpur University Professor Over "Discrimination" | यादवपुर विवि में प्रोफेसर की पिटाई, पूर्व स्टूडेंट ने कहा-जब वह छात्र था तो करते थे ‘भेदभाव’

कैफी ने कहा, ‘‘लेकिन वह मेरा छात्र था और मेरी मां एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं, इसलिए मैंने उसके खिलाफ आरोप नहीं लगाए।’’

Highlightsराजेश ने बताया कि जब वह विश्वविद्यालय का छात्र था, तब कैफी उसके साथ कथित रूप से ‘‘भेदभाव’’ करते थे।यादवपुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि राजेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

यादवपुर विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार के निकट एक पूर्व छात्र ने विश्वविद्यालय के प्रोफेसर के साथ कथित रूप से मार पीट की। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि ‘बंगाली विभाग’ के प्रोफेसर अब्दुल कैफी शुक्रवार दोपहर को विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के पास चाय पी रहे थे तभी एक पूर्व छात्र ने उनके साथ कथित रूप से मारपीट की।

छात्र की पहचान राजेश संतरा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि कैफी जमीन पर गिर गए। उन्हें अन्य छात्रों और निकट खड़े लोगों ने बचाया। विश्वविद्यालय कर्मियों ने राजेश को पकड़ लिया और वे उसे मुख्य प्रशासनिक इमारत अरबिंदो भवन ले गए।

सूत्रों ने बताया कि राजेश ने विश्वविद्यालय प्राधिकारियों को बाद में बताया कि जब वह विश्वविद्यालय का छात्र था, तब कैफी उसके साथ कथित रूप से ‘‘भेदभाव’’ करते थे। यादवपुर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के महासचिव पार्थ प्रतिम रॉय ने शनिवार को कहा, ‘‘हम राजेश के खिलाफ कड़ी कार्रवाई चाहते हैं जो लंबे समय से प्रोफेसर कैफी का पीछा कर रहा था और अंतत: उसने उन पर हमला कर दिया।’’

कुलपति प्रोफेसर सुरंजनदास ने कहा, ‘‘विश्वविद्यालय ने शिक्षक पर हमले के बाद पुलिस को सूचित किया’’ और इस प्रकार की घटनाओं के खिलाफ हमेशा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, प्रोफेसर ने एक फेसबुक पोस्ट में राजेश पर आरोप लगाया कि उसने फेसबुक मेसेंजर पर उनके खिलाफ अत्यंत आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं और 20 जुलाई को उनके आवास में उन पर हमला किया था।

कैफी ने कहा, ‘‘लेकिन वह मेरा छात्र था और मेरी मां एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं, इसलिए मैंने उसके खिलाफ आरोप नहीं लगाए।’’ उन्होंने कहा कि वह पुलिस से आग्रह करते हैं कि वह राजेश के खिलाफ कोई गंभीर आरोप नहीं लगाए और जेल में उसके साथ सख्त व्यवहार नहीं करें।

कैफी ने कहा, ‘‘मैं उसके साथ बैठकर बात करना चाहता हूं और यह जानना चाहता हूं कि उसने मुझे और बंगाली विभाग के मेरे साथी को अपशब्द क्यों कहे और मुझ पर हमला क्यों किया।’’ उन्होंने बताया कि राजेश के पिता ने उन्हें शुक्रवार रात फोन किया और अपने बेटे के व्यवहार पर खेद एवं हैरानी जताई।

यादवपुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि राजेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

Web Title: Ex-Student Assaults Jadavpur University Professor Over "Discrimination"

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे