बिहार के अररिया में रिश्ते को शर्मसार करते हुए भाई ने अपनी सगी बहन पर ढाया जुल्म, पानी मांगने पर पिलाया पेशाब

By एस पी सिन्हा | Published: May 11, 2019 05:24 PM2019-05-11T17:24:12+5:302019-05-11T17:24:12+5:30

प्राप्त जानकारी के अनुसार भाई और भाभी ने मिलकर लड़की को मकान की दूसरी मंजिल पर एक कमरे में कैद कर रखा था. इस दौरान उसे खाने के लिए कुछ नहीं दिया और बुरी तरह पीटा गया, जिससे वो बेहोश हो गई. रिश्तों की सारी हदें तो तब पार हो गई जब होश में आने पर पीड़ित लड़की ने पानी मांगा तो उसे पेशाब पिला दिया गया.

Embarrassing the relationship in the Araria of Bihar, the brother laid his hands on his sister | बिहार के अररिया में रिश्ते को शर्मसार करते हुए भाई ने अपनी सगी बहन पर ढाया जुल्म, पानी मांगने पर पिलाया पेशाब

image source- hindustan

Highlightsबीते 4 दिनों से खाना-पीना नहीं दिया जा रहा था.पीडित लड़की ने थाने में दी अपनी शिकायत में कहा कि उसके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है.

बिहार के अररिया जिले से रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक ऐसी सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जिले के भागकोहलिया पंचायत के लबाना टोली में अपने ही भाई ने संपत्ति के लालच में पत्नी के साथ मिलकर बहन को बंधक बना लिया और उसे खूब पीटता था.

चार दिनों तक उसे भूखा रखा गया और खाना मांगने पर पिटाई की जाती थी. यही नही पानी मांगने पर पेशाब पिलाया जाता था.

प्राप्त जानकारी के अनुसार भाई और भाभी ने मिलकर लड़की को मकान की दूसरी मंजिल पर एक कमरे में कैद कर रखा था. इस दौरान उसे खाने के लिए कुछ नहीं दिया और बुरी तरह पीटा गया, जिससे वो बेहोश हो गई.

रिश्तों की सारी हदें तो तब पार हो गई जब होश में आने पर पीड़ित लड़की ने पानी मांगा तो उसे पेशाब पिला दिया गया. गांव वालों ने घर वालों की गिरफ्तर से लड़की को मुक्त कराया. लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

पीडित लड़की ने थाने में दी अपनी शिकायत में कहा कि उसके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है. उसका भाई और भाभी संपत्ति हड़पने के लिए उसे घर से भगाना चाहते हैं, इसलिए प्रताड़ित  किया जा रहा है.

भाई मेरी शादी भी नहीं कराना चाहता. वहीं, भाई रुस्तम ने कहा कि उसकी बहन की दिमागी हालत ठीक नहीं है और उसके सारे आरोप गलत हैं.

मामले की जानकारी एसपी धूरत सायली सावलाराम को दी गई जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. फारबिसगंज पुलिस अस्पताल पहुंचकर पीड़िता से बयान लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 

युवती ने बताया है कि 6 मई को मेरे भाई एवं भाभी पहले मुझे डंडे से पीटा इसके बाद मकान की दूसरे मंजिल पर ले जाकर रस्सी से दोनों हाथ और पैर बांध कर जमकर मारपीट की. मैं बेहोश हो गई.

जब होश आया और पानी मांगी तो मुझे पेशाब पिलाया गया. बीते 4 दिनों से खाना-पीना नहीं दिया जा रहा था. खाना मांगने पर पिटाई करते थे. 

मोहल्ले के लोगों ने आज मेरे घर में घुसकर मुझे मुक्त कराया और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. वहीं वार्ड पार्षद मोहम्मद इस्लाम ने बताया कि युवती को शादी-विवाह एवं संपत्ति को लेकर जान मारने की नियत से 4 दिनों से बंधक बनाकर यातना और प्रताड़ना दिया जा रहा था.

जब लोगों को इसकी भनक हुई और वह रुस्तम के घर गये तो लड़की खिड़की से लटक रही थी और उसने देखते ही जान बचाने की गुहार लगाई. उसके बाद उसे बचाया गया है. 

वहीं, अस्पताल में ऑन ड्यूटी चिकित्सक अली अकबर ने कहा कि पीड़िता की हालत ठीक है और सुधार हो रहा है. कई जगह जख्म हैं.

इस संबंध में एसपी धूरत सायली सावलाराम ने कहा कि मामले की जांच करवा रहे हैं. इस मामले में जो भी दोषी होगा उसकी गिरफ्तारी होगी. उसे किसी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.


 

Web Title: Embarrassing the relationship in the Araria of Bihar, the brother laid his hands on his sister

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे