एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, सांपों के जहर वाले मामले में हुए अरेस्ट

By आकाश चौरसिया | Published: March 17, 2024 03:24 PM2024-03-17T15:24:24+5:302024-03-17T15:59:51+5:30

नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर एल्विश यादव को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि एल्विश यादव की गिरफ्त सांपों के जहर वाले मामले में हुई है।

Elvish Yadav arrested by Noida Police arrested in snake poison case | एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, सांपों के जहर वाले मामले में हुए अरेस्ट

फाइल फोटो

Highlightsसांपों के जहर वाले मामले में एल्विश यादव की गिरफ्तारी हुईनोएडा पुलिस ने यूट्यूबर को हिरासत में लियासूत्रों के मुताबिक, नोएडा पुलिस उस पर बड़ी कार्रवाई कर सकती है

गुरुग्राम: नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर एल्विश यादव को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि एल्विश यादव की गिरफ्त सांपों के जहर वाले मामले में हुई है। नोएडा पुलिस एल्विश यादव से पूछताछ कर रही है। पिछले दिनों पुलिस ने सांपों के जहर वाले मामले 5 लोगों को गिरफ्तार किया था। 

सामने आई खबरों के मुताबिक, माना जा रहा है कि यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन होना संभव है। अभी नोएडा पुलिस नोएडा स्थित सर्फाबाद गांव में स्थित फार्म हाउस में एल्विश को पूछताछ के लिए ले जा रही है। इससे पहले एल्विश के खिलाफ गुरुग्राम और गाजियाबाद में मुकदमा दर्ज किया गया।

  

इसी मामले पर खुद भाजपा सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर के पद पर कार्यरत गौरव गुप्ता ने FIR दर्ज कराई थी। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस पुलिस ने सेक्टर 49 इलाके में रेड की थी। इस कार्रवाई के दौरान 5 आरोपी भी पकड़े गए थे। 

पुलिस को मौके से 20 मिलीमीटर स्नेक वैनम और 9 जहरीले सांप मिले थे। उनमें 5 कोबरा, एक अजगर, दो दोमुंहा सांप और एक रैट स्नेक शामिल थे। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि एल्विश यादव की पार्टी में वे सांप और जहर की सप्लाई किया करते थे। उसके बाद अब सेक्टर-49 कोतवाली पुलिस ने एल्विश के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर ली थी।

ये है मामला..
बीते 8 नवंबर, 2023 को नोएडा पुलिस ने रेवा पार्टी में सांप के जहर के उपयोग करने के मामले में एफआईआर दर्ज की थी। इस केश में यूट्यूबर एल्विश यादव भी आरोपी है। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। मामले में राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ शामिल हैं। पुलिस को राहुल के पास से 20 एमएल जहर भी मिला था।  

Web Title: Elvish Yadav arrested by Noida Police arrested in snake poison case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे