ईडी ने अनिल देशमुख के बेटे ऋषिकेश को भेजा समन, मनी लॉन्ड्रिंग केस में होगी पूछताछ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 5, 2021 12:34 PM2021-11-05T12:34:28+5:302021-11-05T13:20:47+5:30

मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने अब महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख बेटे ऋषिकेश पर शिकंजा कसा है। मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने ऋषिकेश देशमुख को समन भेजा है। उन्हें आज ही ईडी के समक्ष पेश होना होगा।

ED summons Anil Deshmukh’s son Hrishikesh Today | ईडी ने अनिल देशमुख के बेटे ऋषिकेश को भेजा समन, मनी लॉन्ड्रिंग केस में होगी पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय

Highlightsमनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी आज ऋषिकेश से करेगी पूछताछएजेंसी दो बार पहले भी कर चुकी है तलब, लेकिन नहीं हुए थे हाजिर

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अनिल देशमुख को हिरासत में लेने के बाद अब ईडी उनके बेटे ऋषिकेश देशमुख को भी मामले में आज तलब किया है। ईडी के एक अधिकारी मुताबिक एजेंसी अनिल देशमुख और ऋषिकेश दोनों से एक साथ पूछताछ करेगी और पूछताछ के बाद यह निर्णय लेगी कि ऋषिकेश को गिरफ्तार किया जाएगा या नहीं।

ईडी ने पहले भी दो बार किया था तलब 

ऋषिकेश को पहले भी एजेंसी के द्वारा दो बार तलब किया गया था, लेकिन वह ईडी के सामने पेश होने में विफल रहे। वहीं मामले में गिरफ्तार देशमुख को नियमित चिकित्सकीय जांच के लिए गुरुवार को जेजे अस्पताल में ले जाया गया था। 

अनिल देशमुख से की जा रही है मामले में पूछताछ

बता दें कि इससे पहले 2 नवंबर को मुंबई की एक विशेष पीएमएलए कोर्ट ने देशमुख को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छह नवंबर तक ईडी की चार दिन की हिरासत में भेज दिया था। जहां उनसे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की जा रही है। 

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने लगाया था आरोप

अनिल देशमुख पर मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के आरोपों के बाद सीबीआई के द्वारा कार्रवाई की गई थी। इसके अलावा देशमुख के निजी सचिव संजीव पलांडे और निजी सहायक कुंदन शिंदे को ईडी ने जून में ही गिरफ्तार किया था।

अनिल देशमुख पर है वसूली का आरोप

ईडी के अनुसार, बर्खास्त किए गए सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे ने कथित तौर पर मुंबई में बार मालिकों से “बार संचालन” के लिए 4.7 करोड़ रुपये की वसूली की थी और यह पैसा देशमुख के निजी सहायक संजीव पलांडे को दिया।

Web Title: ED summons Anil Deshmukh’s son Hrishikesh Today

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे