अंडरवर्ल्ड डान दाऊद पर ED और NIA हुई सख्त, मनी लान्ड्रिंग मामले में ईडी ने छोटा शकील के बहनोई सलीम कुरैशी से की 9 घंटे तक लंबी पूछताछ
By आजाद खान | Updated: February 16, 2022 09:01 IST2022-02-16T08:54:15+5:302022-02-16T09:01:43+5:30
ईडी ने यह कार्रवाई एनआईए द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी के आधार पर की है। यूएपीए के तहत अंडरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम पर यह मामला दर्ज किया गया है।

अंडरवर्ल्ड डान दाऊद पर ED और NIA हुई सख्त, मनी लान्ड्रिंग मामले में ईडी ने छोटा शकील के बहनोई सलीम कुरैशी से की 9 घंटे तक लंबी पूछताछ
नई दिल्ली/ मुंबई:प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छोटा शकील और उसके सहयोगी सलीम कुरैशी से मंगलवार को करीब नौ घंटे तक पूछताछ की है। बताया जाता है कि यह पूछताछ मनी लान्ड्रिंग मामले में हुई है। ईडी ने अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों, संपत्तियों की अवैध खरीद-फरोख्त और हवाला के जरिये लेन-देन से संबंधित धन शोधन के मामले की जांच के सिलसिले में मुंबई में मंगलवार को कई स्थानों पर छापा भी मारा है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
10 स्थानों की ली गई है तलाशी
आधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र की राजधानी में लगभग 10 स्थानों पर तलाशी ली गई जिनमें 1993 मुंबई धमाके के मास्टमाइंड दाउद इब्राहिम की दिवंगत बहन हसीना पार्कर, उसके भाई इकबाल कासकर, इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के बेटे का आवास, छोटा शकील और उस के बहनोई सलीम फ्रूट के ठिकाने भी शामिल हैं।
Salim Qureshi, Chhota Shakeel's aide was questioned yesterday for nine hours in connection with a money laundering case involving Dawood Ibrahim: Enforcement Directorate Official
— ANI (@ANI) February 16, 2022
एनआईए द्वारा दर्ज प्राथमिकी पर हुई है कार्रवाई
ईडी सूत्रों ने बताया कि यह कार्रवाई धन शोधन निवारण कानून (पीएमएलए) के अंतर्गत की गई। उन्होंने बताया कि ईडी को स्वतंत्र रूप से प्राप्त कुछ खुफिया जानकारी और वर्ष 1993 में मुंबई में हुए बम धमाके के मुख्य साजिशकर्ता एवं भगोड़े दाऊद इब्राहिम और अन्य के विरुद्ध राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है।
यूएपीए के तहत है मामला दर्ज
एनआईए ने इनके खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि निषेध अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया है। ईडी के सूत्रों ने बताया कि उन्हें मुंबई के अंडरवर्ल्ड और उनके गुर्गे से जुड़े रियल एस्टेट, हवाला लेनदेन और उगाही की कुछ स्वतंत्र खुफिया जानकारी मिली थी।
कई दस्तावेज भी मिले हैं
सूत्रों ने बताया कि माना जा रहा है कि ईडी को छापेमारी के दौरान इन कथित गैरकानूनी संपत्तियों के लेनदेन से जुड़े दस्तावेज मिले हैं जिसका संबंध यहां और दुबई में काम कर रहे भारतीय कारोबारियों से है। सूत्रों ने बताया कि अवैध खरीद-फरोख्त से जुड़े कुछ नेता भी एजेंसी के रडार पर हैं।