East Singhbhum Jharkhand: बकरी चुराने पर ऐसी सजा?,भीड़ ने 2 लोगों की पीट-पीटकर हत्या की
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 22, 2025 18:57 IST2025-02-22T18:57:10+5:302025-02-22T18:57:59+5:30
East Singhbhum Jharkhand: पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ऋषभ गर्ग ने बताया कि बकरी के मालिक ने दोनों को बकरी चुराते हुए पकड़ लिया।

सांकेतिक फोटो
Highlightsभीड़ के साथ मिलकर पिटाई की और एक मौके पर ही गिर गया।अन्य अपराधियों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
East Singhbhum Jharkhand:झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में बकरी चोरी करते पकड़े जाने पर भीड़ ने कथित तौर पर दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात चाकुलिया थाना क्षेत्र के जोड़सा गांव में हुई। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ऋषभ गर्ग ने बताया कि बकरी के मालिक ने दोनों को बकरी चुराते हुए पकड़ लिया।
इसके बाद मालिक ने भीड़ के साथ मिलकर उनकी पिटाई की और उनमें से एक मौके पर ही गिर गया। उन्होंने बताया कि घायलों को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा, “हमने बकरी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य अपराधियों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।”