भाई अखिलेश ने चचेरी बहन की शादी का किया विरोध, बिहार का रहने वाला नीतीश दास ने गला घोंटकर हत्या की, शक से बचने के लिए अपराध के बाद कपड़े बदले

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 4, 2025 21:30 IST2025-06-04T21:29:42+5:302025-06-04T21:30:36+5:30

पुलिस के अनुसार यह घटना आठ मई को उस समय हुई जब अखिलेश द्वारका के जेजे कॉलोनी के फेज-2 स्थित नीतीश के घर गया था।

delhi to bihar nawada murder Brother Akhilesh opposed cousin marriage Nitish Das strangled death changed clothes after crime avoid suspicion | भाई अखिलेश ने चचेरी बहन की शादी का किया विरोध, बिहार का रहने वाला नीतीश दास ने गला घोंटकर हत्या की, शक से बचने के लिए अपराध के बाद कपड़े बदले

सांकेतिक फोटो

Highlightsनीतीश ने कथित तौर पर लोहे के तार से अखिलेश का गला घोंट दिया।शव को घर के बाहर फेंक दिया और अगली सुबह बिहार भाग गया।अखिलेश के पिता बालेश्वर दास ने पुलिस को फोन कर हत्या की सूचना दी।

नई दिल्लीः दिल्ली के द्वारका में चचेरी बहन से शादी का विरोध करने वाले एक व्यक्ति की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, इस मामले में आरोपी नीतीश दास (24) को हत्या के कुछ दिनों बाद बिहार के नवादा स्थित उसके पैतृक गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि मृतक अखिलेश उस महिला का चचेरा भाई था जिससे नीतीश शादी करना चाहता था। यद्यपि दोनों परिवार उनके रिश्ते को लेकर सहमत थे, लेकिन अखिलेश ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई और कथित तौर पर कई बार नीतीश को धमकी भी दी थी। पुलिस के अनुसार यह घटना आठ मई को उस समय हुई जब अखिलेश द्वारका के जेजे कॉलोनी के फेज-2 स्थित नीतीश के घर गया था।

द्वारका के पुलिस उपायुक्त अनित सिंह ने एक बयान में कहा, ‘‘इस दौरान दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई, जिसके दौरान नीतीश ने कथित तौर पर लोहे के तार से अखिलेश का गला घोंट दिया। नीतीश ने बाद में अखिलेश के शव को उसके घर के बाहर फेंक दिया और अगली सुबह बिहार भाग गया।’’

यह घटना नौ मई को तब सामने आई जब अखिलेश के पिता बालेश्वर दास ने पुलिस को फोन कर हत्या की सूचना दी। पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए कई टीम गठित की गईं, इलाके के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया और कई संदिग्धों से पूछताछ की गई।

घटनास्थल के पास घूमते देखे गए एक युवक की पहचान बाद में नीतीश के रूप में हुई। एक गुप्त सूचना के आधार पर 11 मई को पुलिस को पता चला कि नीतीश बिहार में अपने पैतृक स्थान के लिए रवाना हो गया है। आरोपी का 14 मई को पता लगाया गया और उसे पकड़ लिया गया।

पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान नीतीश ने अपराध कबूल करते हुए कहा कि अखिलेश द्वारा महिला से दूर रहने की लगातार धमकी दिए जाने के बाद उसने गुस्से में आकर ऐसा किया। उसने यह भी खुलासा किया कि शक से बचने के लिए उसने अपराध के बाद कपड़े बदल लिए थे।’’ पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लोहे का तार और घटना के समय आरोपी द्वारा पहने गए कपड़े बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने बताया कि नीतीश का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।

Web Title: delhi to bihar nawada murder Brother Akhilesh opposed cousin marriage Nitish Das strangled death changed clothes after crime avoid suspicion

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे