Delhi: मां के साथ सो रही 3 साल की बच्ची के साथ बलात्कार, कुछ देर बाद तलाश की तो झाड़ियों में मिली, युवक था मौजूद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 12, 2024 17:48 IST2024-09-12T17:48:09+5:302024-09-12T17:48:43+5:30

पीड़िता की मां के बयान पर बेगमपुर थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 65 (2) और पॉक्सो एक्ट की धारा छह के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Delhi Rape 3 year old girl sleeping her mother after search some time she found bushes young man was present police | Delhi: मां के साथ सो रही 3 साल की बच्ची के साथ बलात्कार, कुछ देर बाद तलाश की तो झाड़ियों में मिली, युवक था मौजूद

सांकेतिक फोटो

Highlightsघटना के संबंध में बेगमपुर पुलिस थाने में एक कॉल आई थी।युवक भी मौजूद था जो पीड़िता की मां को देखकर भाग गया। बेटी की तलाश की तो वह उसे आसपास की झाड़ियों में मिली।

नई दिल्लीः रोहिणी में अपनी मां के साथ सो रही तीन साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 25 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में बेगमपुर पुलिस थाने में एक कॉल आई थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी तीन साल की बेटी खाट पर सो रही थी और कुछ देर बाद वहां से गायब थी।

अधिकारी ने कहा, "उसने अपनी बेटी की तलाश की तो वह उसे आसपास की झाड़ियों में मिली। वहां एक युवक भी मौजूद था जो पीड़िता की मां को देखकर भाग गया। पीड़िता की मां के बयान पर बेगमपुर थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 65 (2) और पॉक्सो एक्ट की धारा छह के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।"

पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी में महिला की चाकू मारकर हत्या

पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में बुधवार को एक महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़कर पूछताछ की जा रही है ताकि हत्या के पीछे के वास्तविक कारण का पता लगाया जा सके। उसने बताया कि मृतका की पहचान रेखा (40) के रूप में की गई है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘ पुलिस को बुधवार को एलबीएस अस्पताल से सूचना मिली कि एक महिला को उसके पति ने भर्ती कराया है और उसे मृत घोषित कर दिया गया।’’ उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंची और पाया कि महिला पर चाकू के कई वार किए गए थे।

अधिकारी ने कहा, ‘‘पुलिसकर्मी तुरंत अपराध स्थल पर पहुंचे। पूछताछ करने पर मृतका के परिवार के सदस्यों ने बताया कि उनके पड़ोसी सुरेश कुमार (48) ने रेखा पर चाकू से हमला किया।’’ पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों की जांच की तो पाया कि कुमार ने घर में प्रवेश किया था और बाहर निकला।

पुलिस ने बताया कि महिला गृहिणी थी और आरोपी टैक्सी चालक था। अधिकारी ने कहा,‘‘हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए रख लिया है। संदिग्ध सुरेश कुमार को पकड़ लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है।’’ 

Web Title: Delhi Rape 3 year old girl sleeping her mother after search some time she found bushes young man was present police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे