दिल्लीः साकेत मेट्रो स्टेशन के पास पार्किंग को लेकर झगड़ा, पत्थर और ईंटों से वार कर हत्या, सीसीटीवी फुटेज खंगाले, एक अरेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 19, 2022 03:53 PM2022-07-19T15:53:18+5:302022-07-19T15:54:13+5:30

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) बेनिता मैरी जयकर ने कहा कि 16 जुलाई को पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) के पास फोन आया था कि एक व्यक्ति घायल अवस्था में साकेत मेट्रो स्टेशन के पास पड़ा है।

Delhi Quarrel over parking near Saket metro station murder stones and bricks CCTV footage scanned one arrest | दिल्लीः साकेत मेट्रो स्टेशन के पास पार्किंग को लेकर झगड़ा, पत्थर और ईंटों से वार कर हत्या, सीसीटीवी फुटेज खंगाले, एक अरेस्ट

पार्किंग को लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही हाथापाई में बदल गई।

Highlightsघायल व्यक्ति को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस को अस्पताल से सूचना मिली कि व्यक्ति की मौत हो गई है। जिस स्थान पर वह कार पार्क करना चाहता था, वहां पांच-छह लड़के खड़े थे।

नई दिल्लीः दिल्ली के साकेत मेट्रो स्टेशन के पास पार्किंग को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने कथित तौर पर पत्थर और ईंटों से वार कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान रोहित के रूप में हुई है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) बेनिता मैरी जयकर ने कहा कि 16 जुलाई को पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) के पास फोन आया था कि एक व्यक्ति घायल अवस्था में साकेत मेट्रो स्टेशन के पास पड़ा है। वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि घायल व्यक्ति को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बाद में दिन में पुलिस को अस्पताल से सूचना मिली कि व्यक्ति की मौत हो गई है। डीसीपी जयकर के मुताबिक, रोहित अपने तीन दोस्तों-राहुल यादव, आशु यादव और अमित जैन के साथ कार में सवार था और मेट्रो स्टेशन के पास वाहन खड़ा करना चाहता था। उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर वह कार पार्क करना चाहता था, वहां पांच-छह लड़के खड़े थे।

जयकर के अनुसार, पार्किंग को लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही हाथापाई में बदल गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान मेट्रो स्टेशन के पास खड़े लोगों ने रोहित पर ईंटों और पत्थरों से वार किया। डीसीपी के मुताबिक, राहुल के बयान के आधार पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या), 308 (गैर-इरादतन हत्या का प्रयास) और 34 (साझा इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अलग-अलग टीम का गठन किया और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले, जिससे एक आरोपी सैदुलाजाब निवासी प्रियांशु (22) की पहचान हुई।

जयकर के अनुसार, पूछताछ करने पर आरोपी ने खुलासा किया कि वह अपने पांच दोस्तों के साथ साकेत मेट्रो स्टेशन के गेट के पास खड़ा था, तभी रोहित सहित चार लोग एक कार में आए। वे अपना वाहन उसी स्थान पर खड़ा करना चाहते थे, जहां वे खड़े थे।

अधिकारी ने कहा, ‘‘कार के चालक ने हॉर्न बजाया, लेकिन आरोपी वहां से नहीं हटे। दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ। विवाद के दौरान दो आरोपियों ने रोहित के सिर पर ईंटों और पत्थरों से प्रहार किया। इसके बाद वे मौके से फरार हो गए। हमले में रोहित बुरी तरह से जख्मी हो गया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।’’ 

Web Title: Delhi Quarrel over parking near Saket metro station murder stones and bricks CCTV footage scanned one arrest

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे