Delhi Police: क्राइम ब्रांच में तैनात एएसआई की संदिग्ध हालात में मौत, मृतक पिता की लाश के साथ सो रहे थे दो और तीन साल के मासूम बच्चे

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 10, 2022 10:36 PM2022-09-10T22:36:25+5:302022-09-10T22:37:08+5:30

Delhi Police: आईपी एस्टेट थाना पुलिस ने क्राइम टीम की तफ्तीश के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज मोर्चरी में भेज दिया है।  

Delhi Police assistant sub inspector Yunus Khan dies suspicious posted in Crime Branch innocent children sleep dead father's body | Delhi Police: क्राइम ब्रांच में तैनात एएसआई की संदिग्ध हालात में मौत, मृतक पिता की लाश के साथ सो रहे थे दो और तीन साल के मासूम बच्चे

शनिवार सुबह पति को फोन किया मगर कोई जवाब नहीं मिला।

Highlightsयूनुस खान की मौत कैसे हुई अभी यह रहस्य बना हुआ है।पुलिस ने यूनुस खान के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। एएसआई यूनुस खान अपनी दूसरी पत्नी हीना खान (30) व तीन बच्चों के साथ मीर दर्द रोड बी-82 में रहते थे।

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच में तैनात एएसआई यूनुस खान (46) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वह दोपहर करीब ढाई बजे जीबी पंत अस्पताल के पास मीर दर्द रोड स्थित अपने घर में मृत मिले। यूनुस के दो व तीन साल के मासूम बच्चे पिता के शव के साथ ही सो रहे थे।

 

आईपी एस्टेट थाना पुलिस ने क्राइम टीम की तफ्तीश के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज मोर्चरी में भेज दिया है। यूनुस खान की मौत कैसे हुई अभी यह रहस्य बना हुआ है। फिलहाल पुलिस ने यूनुस खान के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।

पुलिस के मुताबिक एएसआई यूनुस खान अपनी दूसरी पत्नी हीना खान (30) व तीन बच्चों के साथ मीर दर्द रोड बी-82 में रहते थे। हीना खान ने पुलिस को बताया कि पिछली रात यूनुस दोनों मासूम बच्चों के साथ घर में मौजद था, जबकि वह छह वर्षीय बेटी के साथ अपने परिजनों के घर गई हुई थी। उसने शनिवार सुबह पति को फोन किया मगर कोई जवाब नहीं मिला।

जिसके बाद वह घर आ गई। घर का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी खटखटाने के बावजूद भी जब यूनुस ने दरवाजा नहीं खोला तो पड़ोसियों की मदद से जबरन दरवाजे को खोला गया। अंदर कमरे में यूनुस मृत पड़ा था, जबकि दोनों मासूम बच्चे पिता की लाश के पास सो रहे थे।

पुलिस अधिकारी का कहना है कि यूनुस के शरीर पर किसी भी तरह की बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यूनुस की मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक एएसआई यूनुस खान क्राइम ब्रांच कमला मार्केट ऑफिस में तैनात थे। वह मूल रूप से मेवात हरियाणा के रहने वाले थे। उनकी पहली पत्नी और सात बच्चे मेवात में ही रहते हैं, जबकि दूसरी पत्नी तीन बच्चें के साथ मीरदर्द इलाके में रहते थे।

Web Title: Delhi Police assistant sub inspector Yunus Khan dies suspicious posted in Crime Branch innocent children sleep dead father's body

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे