दिल्ली में पुलिस और कॉन्ट्रैक्ट किलर में मुठभेड़, गोलीबारी के बाद आरोपी गिरफ्तार

By अंजली चौहान | Published: July 6, 2023 01:35 PM2023-07-06T13:35:58+5:302023-07-06T13:39:14+5:30

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रोहिणी में एक गोलीबारी के बाद एक कॉन्ट्रैक्ट किलर को धर दबोचा है।

Delhi police arrested contract killer after shootout in rohini | दिल्ली में पुलिस और कॉन्ट्रैक्ट किलर में मुठभेड़, गोलीबारी के बाद आरोपी गिरफ्तार

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

Highlightsरोहिणी में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ कॉन्ट्रैक्ट किलर के गोलीबारी के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया मामले में आगे की जांच जारी है

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है कि बुधवार मध्यरात्रि को रोहिणी सेक्टर 29-30 के आस-पास गोलीबारी के बाद पुलिस ने एक कॉन्ट्रैक्ट किलर को पकड़ लिया।

पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान कामिल के रूप में हुई है। अधिकारियों ने कहा कि जब आरोपी ने आत्मसमर्पण करने के लिए कहा तो उसने पुलिस टीम पर गोलीबारी की, जिसके बाद टीम ने भी जवाबी गोलीबारी की।

उन्होंने कहा कि मुठभेड़ के दौरान कामिल के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया। जानकारी के अनुसार, इंस्पेक्टर शिव कुमार के नेतृत्व वाली स्पेशल सेल टीम के बीच कम से कम पांच गोलियां चलीं। 

किलर के पास से जिगाना पिस्तौल बरामद 

गौरतलब है कि कॉन्ट्रैक्ट के जरिए लोगों की हत्या करने वाला ये किलर बहुत खतरनाक है जिसकी तलाश काफी समय से कई पुलिस स्टेशनों द्वारा की जा रही थी। किलर  कामिल के पास से पुलिस को ऑटोमेटिक तुर्की जिगाना पिस्तौल बरामद हुई है। पिस्तौल को कब्जे में लेकर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। 

पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ विभिन्न पुलिस स्टेशनों में 12 से अधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में गोलीबारी में मारे गए एक व्यक्ति की हत्या भी शामिल है।

पुलिस ने बताया कि इससे पहले 17 मई को देर रात दिल्ली के जामा मस्जिद में या-रब-चला दे होटल के पास कथित गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार, रात 1.40 बजे एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई जिसमें बताया गया कि जामा मस्जिद के पास गोलीबारी देखी गई है।

सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पाया कि घायल को अस्पताल ले जाया गया था जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था। मृतक की पहचान समीर (30) के रूप में हुई जो होटल मालिक का साला था। फिलहाल मामले की आगे की जांच जारी है। 

Web Title: Delhi police arrested contract killer after shootout in rohini

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे