दिल्ली सुंदर नगरी इलाकाः 26 वर्षीय युवक की खंभे से बांधकर पिटाई, मौत, आखिर क्या था कसूर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 27, 2023 01:52 PM2023-09-27T13:52:50+5:302023-09-27T13:54:39+5:30

पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय टिर्की ने कहा, सुंदर नगरी निवासी फल विक्रेता अब्दुल वाजिद (60) ने शिकायत दर्ज कराई कि चोरी के संदेह में कुछ लोगों द्वारा हमला किए जाने के बाद उनके बेटे इसार की मौत हो गई।

delhi police 26 year old youth tied pole and beaten died what was fault suspicion theft | दिल्ली सुंदर नगरी इलाकाः 26 वर्षीय युवक की खंभे से बांधकर पिटाई, मौत, आखिर क्या था कसूर

दिल्ली सुंदर नगरी इलाकाः 26 वर्षीय युवक की खंभे से बांधकर पिटाई, मौत, आखिर क्या था कसूर

Highlightsअपने घर पहुंचे तो देखा कि उनका बेटा बाहर पड़ा दर्द से कराह रहा है।पूरे शरीर पर चोट के निशान थे। एक खंभे से बांध दिया और लाठियों से उसकी पिटाई की।

नई दिल्लीः पूर्वोत्तर दिल्ली के सुंदर नगरी इलाके में चोरी के संदेह में कुछ लोगों ने 26 वर्षीय एक युवक की कथित तौर पर खंभे से बांधकर पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार सुबह इलाके के जी-4 ब्लॉक में हुई।

पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय टिर्की ने कहा, सुंदर नगरी निवासी फल विक्रेता अब्दुल वाजिद (60) ने शिकायत दर्ज कराई कि चोरी के संदेह में कुछ लोगों द्वारा हमला किए जाने के बाद उनके बेटे इसार की मौत हो गई। उपायुक्त ने वाजिद के हवाले से बताया कि मंगलवार शाम जब वह अपने घर पहुंचे तो देखा कि उनका बेटा बाहर पड़ा दर्द से कराह रहा है।

उसके पूरे शरीर पर चोट के निशान थे। टिर्की के मुताबिक, इसार ने अपने पिता को बताया कि सुबह करीब पांच बजे कुछ युवकों ने जी-4 ब्लॉक के पास उसे पकड़ लिया और उस पर चोरी का आरोप लगाया। इसके बाद उन्होंने उसे एक खंभे से बांध दिया और लाठियों से उसकी पिटाई की।

उन्होंने बताया कि हमलावर जी-4 ब्लॉक के पास रहते थे। उन्होंने कहा, इसार का पड़ोसी आमिर उसे रिक्शे में घर ले आया और शाम करीब सात बजे उसने दम तोड़ दिया। उपायुक्त ने कहा, वाजिद ने पुलिस को सूचित किया और शव को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां शव परीक्षण किया जाएगा। पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और इसार पर हमला करने वाले लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

Web Title: delhi police 26 year old youth tied pole and beaten died what was fault suspicion theft

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे