दिल्लीः 150 से अधिक महिलाओं की तस्वीरों से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर शेयर किया, अनजान नंबर भेजकर करता था दोस्ती, पुलिस ने ऐसे किया अरेस्ट

By भाषा | Published: April 6, 2022 10:39 PM2022-04-06T22:39:15+5:302022-04-06T22:41:24+5:30

सचिन मूलरूप से हरियाणा के यमुनानगर का रहने वाला है जोकि शाहबाद डेयरी इलाके में मजदूर के रूप में काम कर रहा है।

Delhi Photos 150 women were tampered shared social media used friendship sending number police arrested  | दिल्लीः 150 से अधिक महिलाओं की तस्वीरों से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर शेयर किया, अनजान नंबर भेजकर करता था दोस्ती, पुलिस ने ऐसे किया अरेस्ट

धमकी दी कि अगर वह उससे दोस्ती नहीं करेगी तो इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा कर देगा।

Highlightsआरोपी ने महिलाओं का पीछा करना और उन्हें धमकाना यूट्यूब से सीखा। मोबाइल पर एक अनजान नंबर से संदेश भेजकर दोस्ती करने को कहा गया।महिला के व्हाट्सएप पर उसकी छेड़छाड़ की गईं तस्वीरें भेजीं।

नई दिल्लीः पुलिस ने 150 से अधिक महिलाओं की तस्वीरों से छेड़छाड़ कर इन्हें सोशल मीडिया पर साझा करने और उनसे यौन संबंध बनाने की मांग करने के आरोप में उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से एक मजदूर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को बताया की आरोपी की पहचान 30 वर्षीय सचिन कुमार निवासी शाहबाद डेयरी के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि सचिन मूलरूप से हरियाणा के यमुनानगर का रहने वाला है जोकि शाहबाद डेयरी इलाके में मजदूर के रूप में काम कर रहा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने महिलाओं का पीछा करना और उन्हें धमकाना यूट्यूब से सीखा। पुलिस ने बताया कि एक महिला ने शिकायत दर्ज करायी थी कि 23 मार्च को उसके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से संदेश भेजकर दोस्ती करने को कहा गया।

शिकायत के मुताबिक, इससे इनकार करने पर आरोपी ने महिला को अलग-अलग वर्चुअल नंबर से कॉल करना शुरू कर दिया और बाद में महिला के व्हाट्सएप पर उसकी छेड़छाड़ की गईं तस्वीरें भेजीं और धमकी दी कि अगर वह उससे दोस्ती नहीं करेगी तो इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा कर देगा।

शिकायत के मुताबिक, महिला ने जब आरोपी की बात मानने से इनकार कर दिया तो उसने तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर दीं। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अब तक 150 से अधिक महिलाओं की तस्वीरों से छेड़छाड़ कर उन्हें सोशल मीडिया पर साझा किया है। 

Web Title: Delhi Photos 150 women were tampered shared social media used friendship sending number police arrested 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे