Delhi: नांगलोई में दिनदहाड़े फायरिंग, मिठाई की दुकान पर हमला; दहशत में जनता
By अंजली चौहान | Updated: September 28, 2024 13:31 IST2024-09-28T13:24:33+5:302024-09-28T13:31:00+5:30
Nangloi Shooting: दिल्ली के नागलोई इलाके में शनिवार को गोलीबारी की घटना देखने को मिली

Delhi: नांगलोई में दिनदहाड़े फायरिंग, मिठाई की दुकान पर हमला; दहशत में जनता
Nangloi Shooting: दिल्ली के बाहरी इलाके नागलोई से एक सनसनीखेज खबर आई है। शनिवार, 28 सितंबर को नागलोई के व्यस्त बाजार में दिन दहाड़े गोलियां चली। ओपन फायरिंग के कारण पूरे मार्केट में अफरा-तफरी मच गई, जिससे लोग जान बचाकर भागने लगे।
बताया जा रहा है कि फायरिंग नांगलोई के जनता मार्केट में रोशन स्वीट्स की दुकान में हुई। जिससे दुकानदारों और विक्रेताओं में दहशत फैल गई। हालांकि, गनीमत ये रही कि इस फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ है।
Delhi: Gunfire erupted at Roshan Sweets in the Janata Market, Nangloi, in the Outer District pic.twitter.com/v33bBioaIx
— IANS (@ians_india) September 28, 2024
सूचना मिलते ही फौरन पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का आकलन किया तथा इलाके को सुरक्षित किया। शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि यह घटना व्यक्तियों के बीच विवाद के कारण हुई हो सकती है, हालांकि आगे की जांच जारी है। पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है लेकिन दिल्ली में सरेआम हुई इस घटना ने सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।