Delhi: नाबालिग बच्ची की संदिग्ध हालत में मौत, पुलिस ने जताई यौन उत्पीड़न की आशंका; जांच जारी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 8, 2025 09:53 IST2025-06-08T09:49:44+5:302025-06-08T09:53:12+5:30
Delhi: शनिवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नेहरू विहार में एक नाबालिग लड़की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई। शुरुआती मेडिकल जांच में उसके चेहरे पर चोट के निशान और यौन उत्पीड़न की संभावना जताई गई है।

Delhi: नाबालिग बच्ची की संदिग्ध हालत में मौत, पुलिस ने जताई यौन उत्पीड़न की आशंका; जांच जारी
Delhi: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नेहरू विहार इलाके में शनिवार को एक नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने प्राथमिक चिकित्सकीय जांच के आधार पर यौन उत्पीड़न की आशंका जताई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, " दयालपुर पुलिस थाने में रात आठ बजकर 41 मिनट पर पीसीआर कॉल आई जिसके बाद नेहरू विहार की गली नंबर दो में एक टीम भेजी गई। टीम ने पाया कि लड़की के पिता उसे पहले ही जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जा चुके हैं। अस्पताल में लड़की को मृत घोषित कर दिया गया।"
अधिकारी ने बताया, “चिकित्सकों ने उसके चेहरे पर चोट के निशान पाए और यौन उत्पीड़न की आशंका जताई।” पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धारा छह के तहत मामला दर्ज किया है।
अधिकारी ने बताया, “सबूत जुटाने और आरोपी की पहचान कर उसे पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं।”
भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम की धारा 6 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले के आरोपी को पकड़ने के लिए जांच कर रही है. कई सीसीटीवी फुटेज के जरिए घटना की तह तक जाने के लिए पुलिस टीम की जांच जारी है।