Delhi Crime: मंगोलपुरी में मामूली विवाद के चलते 19 साल के युवक की हत्या, हमलावरों ने सरेआम चलाई गोली

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 3, 2024 11:03 IST2024-12-03T11:01:05+5:302024-12-03T11:03:13+5:30

Delhi Crime: पुलिस ने मंगलवार को बताया कि बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में मामूली बात पर हुए विवाद के बाद 19 वर्षीय एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Delhi Mangolpuri 19 year Youth shot dead after dispute | Delhi Crime: मंगोलपुरी में मामूली विवाद के चलते 19 साल के युवक की हत्या, हमलावरों ने सरेआम चलाई गोली

Delhi Crime: मंगोलपुरी में मामूली विवाद के चलते 19 साल के युवक की हत्या, हमलावरों ने सरेआम चलाई गोली

Delhi Crime: बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में मामूली बात पर हुए विवाद के बाद 19 वर्षीय एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना सोमवार देर रात की है और मृतक की पहचान पंकज के रूप में हुई है।
 
मृतक के एक भतीजे ने पीटीआई को बताया कि पंकज का मंगोलपुरी के ‘के ब्लॉक’ के तीन लोगों के साथ झगड़ा हुआ था। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि वे क्यों लड़ रहे थे, लेकिन जब मैंने अपने चाचा (पंकज) को वहां देखा तो बीच-बचाव किया। हमलावरों के पास पिस्तौल थी। उन्होंने उन पर गोलियां चला दीं और भाग गए।’’ 

पुलिस ने बताया कि उसने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीम गठित की हैं। मामले में आगे की जांच जारी है। 

Web Title: Delhi Mangolpuri 19 year Youth shot dead after dispute

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे