Delhi Jahangirpuri: पवन और अमन पर चाकू से हमला, एक की मौत, दो किशोर अरेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 24, 2024 09:45 IST2024-12-24T09:45:12+5:302024-12-24T09:45:39+5:30

Delhi Jahangirpuri: पवन (45) को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अमन (21) की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस जांच से पता चला है कि यह हमला पहले की रंजिश के कारण किया गया था

Delhi Jahangirpuri Knife attack Pawan and Aman one dead two teenagers arrested police | Delhi Jahangirpuri: पवन और अमन पर चाकू से हमला, एक की मौत, दो किशोर अरेस्ट

सांकेतिक फोटो

Highlightsअधिकारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए कई टीम गठित की गई हैं। चाकू से हमले की घटना के सिलसिले में दो किशोरों को पकड़ लिया गया। 

Delhi Jahangirpuri: उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में दो व्यक्तियों पर कथित तौर पर कई बार चाकू से हमला किया गया जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। घटना के कुछ ही घंटों के भीतर चाकू से हमले की घटना के सिलसिले में दो किशोरों को पकड़ लिया गया। अधिकारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए कई टीम गठित की गई हैं। 

पुलिस ने बताया कि चाकू गोदकर मारने की घटना की सूचना मिलने के बाद उन्होंने तुरंत एक टीम भेजी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचने पर देखा कि पवन (45) को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अमन (21) की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस जांच से पता चला है कि यह हमला पहले की रंजिश के कारण किया गया था।

Web Title: Delhi Jahangirpuri Knife attack Pawan and Aman one dead two teenagers arrested police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे