Delhi Crime: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में गोलीबारी, जिम ऑनर की हत्या; लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

By अंजली चौहान | Updated: September 13, 2024 10:35 IST2024-09-13T10:11:43+5:302024-09-13T10:35:39+5:30

Delhi Crime: ग्रेटर कैलाश में 35 वर्षीय जिम मालिक नादिर शाह की हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने जिम्मेदारी ली है

Delhi Gym Owner Shot Dead In Greater Kailash Lawrence Bishnoi Gang Claims Responsibility | Delhi Crime: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में गोलीबारी, जिम ऑनर की हत्या; लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

Delhi Crime: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में गोलीबारी, जिम ऑनर की हत्या; लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

Delhi Crime: दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में हत्या का दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली के पॉश इलाके में हुई इस हत्या ने सनसनी मचा दी है, जहां देर रात तबाड़तोड़ फायरिंग में एक जिम ऑनर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक, मृतक अफगान मूल का था जो एक जिम का ऑनर है। पुलिस के मुताबिक गुरुवार रात दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने 35 वर्षीय जिम मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी।

अफगान मूल के नादिर शाह सीआर पार्क में रहते थे और हमले के दौरान कई गोलियां लगने से उनकी मौत हो गई। पुलिस को रात करीब 10:45 बजे गोलीबारी की सूचना मिली और शाह को गंभीर रूप से घायल अवस्था में घटनास्थल पर पाया।

गौरतलब है कि गोली लगने के बाद जिम ऑनर को दोस्तों ने उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक घटना के दौरान कई राउंड फायरिंग की गई और घटनास्थल से खाली कारतूस बरामद किए गए। पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने कहा कि कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। पुलिस हत्या से जुड़े सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है।

अंकित चौहान ने कहा, "“रात करीब 10:45 बजे हमें गोलीबारी की घटना के बारे में पीसीआर कॉल मिली। हमें जीके (ग्रेटर कैलाश) के ई-ब्लॉक में गोलीबारी की घटना की जानकारी मिली।" 

डीसीपी (दक्षिण) अंकित चौहान ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि नादिर शाह नामक एक व्यक्ति जो साझेदारी में जिम चलाता है, गोली लगने से घायल हो गया। आगे की जांच चल रही है। सात से आठ राउंड गोलियां चलाई गईं। पीड़ित की हालत गंभीर है। हमने निगरानी और अन्य उद्देश्यों के लिए 5 टीमें बनाई हैं।

बताया जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने शाह की हत्या की जिम्मेदारी ली है। गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी घोषणा की।

Web Title: Delhi Gym Owner Shot Dead In Greater Kailash Lawrence Bishnoi Gang Claims Responsibility

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे