Delhi Crime: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में गोलीबारी, जिम ऑनर की हत्या; लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी
By अंजली चौहान | Updated: September 13, 2024 10:35 IST2024-09-13T10:11:43+5:302024-09-13T10:35:39+5:30
Delhi Crime: ग्रेटर कैलाश में 35 वर्षीय जिम मालिक नादिर शाह की हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने जिम्मेदारी ली है

Delhi Crime: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में गोलीबारी, जिम ऑनर की हत्या; लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी
Delhi Crime: दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में हत्या का दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली के पॉश इलाके में हुई इस हत्या ने सनसनी मचा दी है, जहां देर रात तबाड़तोड़ फायरिंग में एक जिम ऑनर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक, मृतक अफगान मूल का था जो एक जिम का ऑनर है। पुलिस के मुताबिक गुरुवार रात दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने 35 वर्षीय जिम मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी।
अफगान मूल के नादिर शाह सीआर पार्क में रहते थे और हमले के दौरान कई गोलियां लगने से उनकी मौत हो गई। पुलिस को रात करीब 10:45 बजे गोलीबारी की सूचना मिली और शाह को गंभीर रूप से घायल अवस्था में घटनास्थल पर पाया।
#WATCH | Delhi | DCP (South) Ankit Chauhan says, "Around 10:45 PM, we received a PCR call about a firing incident. We got the information about the firing incident in the E-block of GK (Greater Kailash). A person named Nadir Shah who runs a gym in partnership sustained bullet… pic.twitter.com/jYywp9kZd6
— ANI (@ANI) September 12, 2024
गौरतलब है कि गोली लगने के बाद जिम ऑनर को दोस्तों ने उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक घटना के दौरान कई राउंड फायरिंग की गई और घटनास्थल से खाली कारतूस बरामद किए गए। पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने कहा कि कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। पुलिस हत्या से जुड़े सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है।
अंकित चौहान ने कहा, "“रात करीब 10:45 बजे हमें गोलीबारी की घटना के बारे में पीसीआर कॉल मिली। हमें जीके (ग्रेटर कैलाश) के ई-ब्लॉक में गोलीबारी की घटना की जानकारी मिली।"
डीसीपी (दक्षिण) अंकित चौहान ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि नादिर शाह नामक एक व्यक्ति जो साझेदारी में जिम चलाता है, गोली लगने से घायल हो गया। आगे की जांच चल रही है। सात से आठ राउंड गोलियां चलाई गईं। पीड़ित की हालत गंभीर है। हमने निगरानी और अन्य उद्देश्यों के लिए 5 टीमें बनाई हैं।
बताया जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने शाह की हत्या की जिम्मेदारी ली है। गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी घोषणा की।