Highlightsइस हाई वोल्टेज मैच में टाइटंस ने डकवर्थ लुईस नियम से यह मैच जीताबारिश के कारण टारगेट को 19 ओवर में 147 रन कर दिया गया थाMI ने GT के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 8 विकेट पर 155 रन बनाये थे
MI vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में मंगलवार को गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस के जीत का रथ रोक दिया। गिल एंड कंपनी अंक तालिका में 16 अंकों के साथ शीर्ष पर है। वहीं मुंबई इंडियंस 12 मैचों में प्राप्त 14 अंक के साथ टॉप चार में कायम है। बारिश से बाधित हो रहे इस हाई वोल्टेज मैच में टाइटंस ने डकवर्थ लुईस नियम से यह मैच जीता। क्योंकि बारिश के कारण टारगेट को 19 ओवर में 147 रन कर दिया गया था। अंतिम ओवर में गुजरात की टीम को जीत के लिए 15 रनों की दरकार थी। एमआई की ओर से दीपक चाहर ने अंतिम ओवर डाला। लेकिन वह इन रनों को डिफेंड करने में नाकाम रहे।
अंतिम ओवर में जीटी के लिए बल्लेबाजी कर रहे राहुल तेवतिया (11 रन नाबाद) ने पहली बॉल पर चौका और दूसरी गेंद पर सिंगल निकाला। जबकि तीसरी गेंद पर गेराल्ड कोइट्जी (12 रन) ने छक्का जड़ दिया, जिससे टारगेट आसान हो गया। इतना ही नहीं, चौथी गेंद चाहर ने नो बॉल फेंकी जिसमें जीटी को एक अतिरिक्त रन के अलावा सिंगल भी मिला। जब चौथी गेंद दोबारा डाली गई तो तेवतिया ने सिंगल निकाल लिया। अब दो गेंदों में जीत के लिए सिंगल रन जरूरत थी। लेकिन पांचवीं गेंद पर चाहर ने कोइट्जी को आउट कर दिया।
हालांकि अंतिम गेंद पर जीटी ने एक रन पूरा कर इस मैच को 3 विकेट से अपने नाम कर लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात के लिए कप्तान गिल ने सर्वाधिक 43 रनों की पारी खेली। उनके अलावा जोस बटलर और रदरफोर्ट ने क्रमश: 30 और 28 रन जोड़े। मुंबई के लिए बोल्ट, बुमराह और अश्विनी कुमार ने दो-दो विकेट लिए।
इससे पहले मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 8 विकेट पर 155 रन बनाये। मुंबई इंडियंस के लिए विल जैक्स ने सबसे ज्यादा 53 और सूर्यकुमार यादव ने 35 रन बनाये। गुजरात टाइटंस के लिए साई किशोर ने दो विकेट लिए।