Delhi fire broke: शास्त्री नगर रिहायशी इमारत में भीषण आग, मनोज, पत्नी सुमन, पांच और तीन साल की दो बच्चियों की मौत, सुबह 5:30 बजे लगी आग, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Published: March 14, 2024 11:34 AM2024-03-14T11:34:28+5:302024-03-14T11:35:27+5:30

Delhi fire broke:  दिल्ली के शाहदरा के शास्त्री नगर इलाके में स्थित एक रिहायशी इमारत में बृहस्पतिवार तड़के भीषण आग लगने के बाद दो बच्चियों और एक दंपति की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Delhi fire broke Four people declared dead Shastri Nagar residential building Manoj, wife Suman, two girls aged five and three years died broke out around 5-20 morning watch video | Delhi fire broke: शास्त्री नगर रिहायशी इमारत में भीषण आग, मनोज, पत्नी सुमन, पांच और तीन साल की दो बच्चियों की मौत, सुबह 5:30 बजे लगी आग, देखें वीडियो

delhi dcp (photo-ani)

Highlights9 लोग घायल हो गए। अस्पताल भेजा गया।स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और पीसीआर वैन मौके पर पहुंचीं। गीता कॉलोनी पुलिस स्टेशन में एक घर में भीषण आग लगने की सूचना मिली।

Delhi fire broke: दिल्ली में सुबह पांच बजकर 30 मिनट पर बड़ा हादसा हो गया। एक ही परिवार में मातम छा गया। चार लोगों की मौत हो गई। दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक घर में भीषण आग लगने से चार लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। डीसीपी शाहदरा सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि  अधिक जानकारी की पुष्टि की जा रही है। हमें सुबह लगभग 5:30 बजे गीता कॉलोनी पुलिस स्टेशन में एक घर में भीषण आग लगने की सूचना मिली। स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और पीसीआर वैन मौके पर पहुंचीं। 9 लोग घायल हो गए। अस्पताल भेजा गया।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मनोज (30), उसकी पत्नी सुमन (28), पांच और तीन साल की दो बच्चियों के तौर पर हुई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें अस्पताल से सूचना मिली कि चार लोगों- दो बच्चियों और एक दंपति की दम घुटने से मौत हो गई है। मामले की जांच जारी है।’’

पुलिस ने बताया कि सुबह पांच बजकर करीब 20 मिनट पर गीता कॉलोनी के पास शास्त्री नगर में भीषण आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद तुरंत दिल्ली अग्निशमन सेवा को सूचित किया गया। अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस की एक टीम, दमकल की चार गाड़ियां, एम्बुलेंस और पीसीआर वैन को घटनास्थल पर भेजा गया।

पुलिस ने बताया कि जिस इमारत में आग लगी, उसमें चार मंजिल हैं और भूतल पर कार पार्किंग है। उन्होंने बताया कि आग पार्किंग स्थल से शुरू हुई और धुआं पूरी इमारत में फैल गया। अधिकारी ने बताया, ‘‘गली संकरी होने के बावजूद अग्निशमन अधिकारी मौके पर पहुंचने और आग पर काबू पाने में कामयाब रहे। हरेक मंजिल की तलाशी ली गई। तीन पुरुषों, चार महिलाओं और दो बच्चियों को वहां से निकालकर हेडगेवार अस्पताल भेजा गया।’’

Web Title: Delhi fire broke Four people declared dead Shastri Nagar residential building Manoj, wife Suman, two girls aged five and three years died broke out around 5-20 morning watch video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे