दिल्ली: साकेत कोर्ट में गोलीकांड पर बड़ा खुलासा; रुपया डबल करने के नाम पर महिला ने हमलवार को दिया था धोखा, रकम न लौटाने पर शख्स ने मारी गोली

By अंजली चौहान | Updated: April 21, 2023 17:33 IST2023-04-21T17:20:13+5:302023-04-21T17:33:56+5:30

पुलिस के मुताबिक,महिला के खिलाफ धोखाधड़ी के कई अन्य मामले भी दर्ज हैं।

Delhi Big disclosure on Saket court shooting The woman had cheated the attacker in the name of doubling the money the man shot him for not returning the money | दिल्ली: साकेत कोर्ट में गोलीकांड पर बड़ा खुलासा; रुपया डबल करने के नाम पर महिला ने हमलवार को दिया था धोखा, रकम न लौटाने पर शख्स ने मारी गोली

फाइल फोटो

Highlightsदिल्ली की साकेत कोर्ट परिसर में गोलीकांड में हुआ बड़ा खुलासा पुलिस का कहना महिला ने हमलवार के साथ की थी ठगी रकम डबल करने के नाम पर महिला ने शख्स के साथ की थी ठगी

नई दिल्ली: साकेत कोर्ट परिसर में शुक्रवार को एक महिला को गोली मारने की वारदात सामने आई। इस घटना के बाद पूरे कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई थी और आनन-फानन में पीड़ित महिला को अस्पताल ले जाया गया।

कोर्ट परिसर में हुई इस वारदात के बाद दिल्ली पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो गए। इस बीच पुलिस ने मामले की जांच करते हुए बड़ा खुलासा किया है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से दिल्ली पुलिस की डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि दिल्ली साकेत कोर्ट  परिसर में शुक्रवार को जिस महिला के ऊपर जानलेवा हमला हुआ था उस पर धोखाधड़ी का आरोप है। इसी मामले को लेकर महिला कोर्ट में सुनवाई के लिए पहुंची थी। 

पुलिस ने बताया कि एम राधा नाम की महिला ने हमलावर से रकम दोगुना करने के बहाने ठगी की थी। मामला पिछले साल दिसंबर का है जब हमलावर ने महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

इस मामले को लेकर दोनों कोर्ट पहुंचे हुए थे। पुलिस के मुताबिक,महिला के खिलाफ धोखाधड़ी के कई अन्य मामले भी दर्ज हैं।

महिला के पति ने हमलावर पर लगाया आरोप 

कोर्ट परिसर में गोली लगने से घायल हुई महिला के पति ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बता करते हुए हमलावर शख्स पर ही गंभीर आरोप लगाए है। महिला का पति अरुण रामास्वामी का कहना है कि उसने अपनी पत्नी को आज सुबह 10 बजे कोर्ट छोड़ा।

इसके तुरंत बाद उसे फोन आया कि उसकी पत्नी को गोली लगी है। पति का कहना है कि कामेश्वर नाम के शख्स ने उसकी पत्नी से रुपये ऐंठने की कोशिश कर रहा है।  

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना में दो व्यक्तियों, महिला और एक वकील को गोली लगी है। दोनों को साकेत के नजदीकी मैक्स अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला की हालत 'स्थिर' है।

आरोपी 4-5 राउंड फायरिंग करने के बाद कैंटीन के बैक एंट्री से फरार हो गया। हालांकि, इस केस में पुलिस की जांच जारी है फिलहाल केस में कई अन्य खुलासे भी हो सकते हैं। 

Web Title: Delhi Big disclosure on Saket court shooting The woman had cheated the attacker in the name of doubling the money the man shot him for not returning the money

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे