स्वाति मालीवाल को कार से 15 मीटर तक घसीटा गया, छेड़खानी और बदसलूकी का भी आरोप

By शिवेंद्र राय | Updated: January 19, 2023 15:46 IST2023-01-19T15:45:00+5:302023-01-19T15:46:29+5:30

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि एम्स के पास एक कार सवार शख्स ने उन्हें कार से लगभग 15 मीटर तक घसीटा। स्वाति मालीवाल ने छेड़खानी का आरोप भी लगाया है।

DCW chief Swati Maliwal molested dragged by drunk driver in delhi near aiims | स्वाति मालीवाल को कार से 15 मीटर तक घसीटा गया, छेड़खानी और बदसलूकी का भी आरोप

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल

Highlightsस्वाति मालीवाल को कार से 15 मीटर तक घसीटा स्वाति मालीवाल ने पुलिस में लिखित शिकायत कीदिल्ली में एम्स के पास की है घटना

नई दिल्लीदिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ  छेड़खानी और बदसलूकी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली में एम्स के पास एक युवक ने स्वाति मालीवाल को 10 से 15 मीटर तक घसीटा। स्वाति मालीवाल की पुलिस में लिखित शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई और संगम विहार के रहने वाले आरोपी 47 साल के हरीश चंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही उसकी कार भी जब्त कर ली गई। 

ये घटना तब घटी जब स्वाति मालीवाल 18 जनवरी की रात दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात का जायजा ले रहीं थीं। घटना की जानकारी देते हुए खुद स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया और लिखा, "कल देर रात मैं दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात का जायजा ले रही थी। एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में मुझसे छेड़छाड़ की और जब मैंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में मेरा हाथ बंद कर मुझे घसीटा। भगवान ने जान बचाई। यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए।"

अपनी शिकायत में स्वाति मालीवाल ने पुलिस को बताया कि नशे में धुत्त शख्स बलेनो कार सवार था। उसने अपनी कार में बैठने के लिए कहा। जब मैंने मना कर दिया तो आरोपी चला गया, लेकिन फिर से यू-टर्न लेकर सर्विस लेन होते हुए वापस आ गया। जब स्वाति मालीवाल ने मना किया और चालक को पकड़ने के लिए कार में हाथ अंदर डाला तब आरोपी ने शीशा बंद कर लिया, जिससे स्वाति का हाथ फंस गया और आरोपी उन्हें घसीटते हुए 15 मीटर तक ले गया।

घटना के बाद एम्स गेट नंबर- 2 पर पुलिस के  पेट्रोलिंग वाहन को स्वाति मालीवाल ने घटना के बारे में बताया। पुलिस ने बलेनो कार के बारे में सभी को मैसेज प्रसारित किया। जल्द ही पुलिस ने आरोपी को गाड़ी सहित पकड़ लिया। हालांकि पुलिस को बाद में पता चला कि जिस महिला के साथ ये घटना हुई है वह दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल हैं।

बता दें कि राजधानी दिल्ली में इस समय महिला सुरक्षा का मुद्दा बेहद सुर्खियों में है। बीते 31 दिसंबर 2022 की रात को दिल्ली के कंझावला में एक समारोह से अपनी स्कूटी से घर लौट रही युवती अंजलि को कार सवार युवकों ने पहले धक्का मारा और कार में फंसे शव को  करीब 12 किलोमीटर तक घसीटते रहे थे। इस घटना के बाद ही  स्वाति मालीवाल सड़क पर महिला सुरक्षा के हालात का जायजा लेने सड़क पर निकलीं थीं।

Web Title: DCW chief Swati Maliwal molested dragged by drunk driver in delhi near aiims

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे