प्रेमी संग रहने के लिए दिल्ली में बहू ने अपने ही सास-ससुर की बेरहमी से की हत्या; गहने और साढ़े चार लाख नकद मिले गायब, हुई गिरफ्तार

By भाषा | Published: April 11, 2023 12:59 PM2023-04-11T12:59:18+5:302023-04-11T13:08:49+5:30

पुलिस ने बताया कि बुजर्ग पति-पत्नी भूतल पर रहते थे और उनका बेटा रवि रतन अपनी पत्नी एवं छह साल के बेटे के साथ पहले तल पर रहता था। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि राधेश्याम करोल बाग स्थित दिल्ली सरकार के एक विद्यालय से उप-प्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत हुए थे और यह परिवार इस मकान में 38 साल से रह रहा था।

Daughter-in-law brutally murdered her own in-laws in Delhi to be with her lover Jewelry cash found missing | प्रेमी संग रहने के लिए दिल्ली में बहू ने अपने ही सास-ससुर की बेरहमी से की हत्या; गहने और साढ़े चार लाख नकद मिले गायब, हुई गिरफ्तार

प्रेमी संग रहने के लिए दिल्ली में बहू ने अपने ही सास-ससुर की बेरहमी से की हत्या; गहने और साढ़े चार लाख नकद मिले गायब, हुई गिरफ्तार

Highlightsदिल्ली के गोकलपुरी इलाके में एक बुजुर्ग दंपति की घर में गला रेतकर हत्या मामले उनकी बहू को गिरफ्तार किया है।पुलिस के अनुसार, आरोपी मोनिका के विवाहेत्तर संबंध थे जिसके लिए उसने साजिश रची।पुलिस ने बताया कि घर से कुछ गहने एवं साढ़े चार लाख रुपये नकद गायब हैं।

नयी दिल्लीः पूर्वोत्तर दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में एक बुजुर्ग दंपति की घर में गला रेतकर हत्या मामले में पुलिस ने उनकी बहू मोनिका को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय र्तिकी ने बताया कि राधेश्याम वर्मा (72) और उनकी पत्नी वीना (68) सोमवार को सुबह मृत पाए गए और उनके घर से करीब पांच लाख रुपए और अन्य कीमती सामान गायब मिले।

पुलिस के अनुसार, आरोपी मोनिका के विवाहेत्तर संबंध थे। वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी जिसके लिए उसने अपने ससुराल वालों को खत्म करने और कीमती सामान लेकर भागने की साजिश रची थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि महिला का प्रेमी और उसका साथी रविवार शाम करीब सात बजे घर में घुसे और वे छत पर छिपे हुए थे। उन्होंने बताया कि महिला के प्रेमी और उसके एक साथी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि बुजर्ग पति-पत्नी भूतल पर रहते थे और उनका बेटा रवि रतन अपनी पत्नी एवं छह साल के बेटे के साथ पहले तल पर रहता था। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि राधेश्याम करोल बाग स्थित दिल्ली सरकार के एक विद्यालय से उप-प्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत हुए थे और यह परिवार इस मकान में 38 साल से रह रहा था।

पुलिस ने बताया कि घर से कुछ गहने एवं साढ़े चार लाख रुपये नकद गायब हैं। तिर्की ने बताया कि राधेश्याम ने अपने मकान के पिछले हिस्से को बेचने के लिए पांच लाख रुपये का बयाना लिया था। पुलिस के अनुसार, रतन रविवार रात साढ़े दस बजे अपने माता-पिता से मिला था। पुलिस इस हत्याकांड की जांच कर रही है। भाषा गोला नेत्रपाल नेत्रपाल

Web Title: Daughter-in-law brutally murdered her own in-laws in Delhi to be with her lover Jewelry cash found missing

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे