Darbhanga case: मौलाना साहब से औलाद की चाहत में झाड़-फूंक कराने गई महिला बगैर पति दो माह की गर्भवती?, पीड़िता के हसबैंड दिल्ली में, बवाल

By एस पी सिन्हा | Updated: September 30, 2024 18:34 IST2024-09-30T18:32:41+5:302024-09-30T18:34:03+5:30

Darbhanga case: महिला दो माह की गर्भवती निकली तो बवाल मच गया, क्योंकि महिला का पति पिछले 6 महीनों से दिल्ली में रह कर मजदूरी कर रहा है।

Darbhanga case Woman went Maulana Saheb exorcism her desire a child 2 months pregnant without husband Victim's husband in Delhi, ruckus | Darbhanga case: मौलाना साहब से औलाद की चाहत में झाड़-फूंक कराने गई महिला बगैर पति दो माह की गर्भवती?, पीड़िता के हसबैंड दिल्ली में, बवाल

सांकेतिक फोटो

Highlightsपहली बार महिला अपने सास के साथ मौलाना के पास पहुंची।महिला और मौलाना का अकेले मिलने का सिलसिला शुरू हुआ।नजदीकियां बढ़ी और मौलाना उस महिला के साथ शारीरिक संबंध स्थापित करता रहा।

Darbhanga case:बिहार के दरभंगा से एक हैरतअंगेज कर देने वाला मामला निकल कर सामने आया है, जहां एक महिला के पति पिछले कई महीनों से राज्य से बाहर रहने के बावजूद गर्भवती हो गई। उसके बाद इलाके में बवाल मच गया। दरअसल, मौलाना झाड़ फूक के नाम पर उस महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। इसका खुलासा तब हुआ जब पति को यह पता चला कि उसकी पत्नी गर्भवती है। जबकि वह दिल्ली में था और पत्नी दो माह की गर्भवती हो गई। बताया जाता है कि महिला की शादी कई साल पहले हुई थी, लेकिन कोई संतान नहीं हुआ। संतान की चाहत में महिला मौलाना आलमगीर के संपर्क में आई। पहली बार महिला अपने सास के साथ मौलाना के पास पहुंची। लेकिन उसके बाद महिला और मौलाना का अकेले मिलने का सिलसिला शुरू हुआ।

धीरे-धीरे दोनों को बीच नजदीकियां बढ़ी और मौलाना उस महिला के साथ शारीरिक संबंध स्थापित करता रहा। जब महिला दो माह की गर्भवती निकली तो बवाल मच गया, क्योंकि महिला का पति पिछले 6 महीनों से दिल्ली में रह कर मजदूरी कर रहा है। इसके बाद परिवार वालों ने उस महिला को घर से निकाल दिया।

जिसके बाद महिला नेहरा थाना में मौलाना की शिकायत लेकर पहुंच गई। महिला के शिकायत के बाद पुलिस ने मौलाना आलमगीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। नेहरा थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई कर रही है। झाड़ फूंक के नाम पर उसने अन्य महिलाओं को भी अपना शिकार बनाया है या नहीं इसकी भी जांच की जा रही है।

मौलाना दरभंगा के बाजितपुर थाना क्षेत्र के बेलाही गांव निवासी मौलाना नेहरा हाट चौक पर किराए के मकान में रहता था और झाड़- फूंक का कारोबार चलाता था। महिला मौलाना के पास गई थी बच्चे की चाहत को लेकर। उसे यकीन था कि मौलाना साहब के तबरूक से औलाद पैदा होगी। लेकिन मौलाना साहब ने बगैर पति से संबध स्थापित किए बिना ही उसे गर्भवती बना दिया। इस घटना में पीड़िता को उसके परिवार वाले प्रताड़ित कर रहे हैं। 

Web Title: Darbhanga case Woman went Maulana Saheb exorcism her desire a child 2 months pregnant without husband Victim's husband in Delhi, ruckus

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे