दमोहः नशे में धुत सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक, बंद कमरे में छात्राओं को अपने साथ नाचने के लिए किया मजबूर, निलंबित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 31, 2021 21:21 IST2021-10-31T21:19:45+5:302021-10-31T21:21:39+5:30

घटना शुक्रवार को दमोह जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर हटा तहसील अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला मडियादो में हुई।

Damoh headmaster government school drunk forced girl students dance with him closed room suspended | दमोहः नशे में धुत सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक, बंद कमरे में छात्राओं को अपने साथ नाचने के लिए किया मजबूर, निलंबित

जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक मुंडा को तत्काल प्रभाव से शनिवार को निलंबित कर दिया।

Highlightsस्कूल के कमरे में दरवाजा बंद कर छात्राओं के साथ डांस किया था और वीडियो बनाया था।हरकत से डरी सहमी छात्राओं ने आपबीती अपने परिजन को बताई। परिजन की शिकायत पर जिलाधिकारी एस कृष्ण चैतन्य ने जांच के आदेश दिये।

दमोहः मध्य प्रदेश के दमोह जिले के एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक को कथित तौर पर नशे में धुत होकर स्कूल के एक बंद कमरे में कुछ छात्राओं को अपने साथ नाचने के लिए मजबूर करने और इसका वीडियो बनाने के लिए निलंबित किया गया है।

 

यह जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी। अधिकारी ने कहा कि यह कथित घटना शुक्रवार को दमोह जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर हटा तहसील अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला मडियादो में हुई।

जिला शिक्षा अधिकारी एस के मिश्रा ने बताया, ‘‘शुक्रवार को हटा विकासखंड अंतर्गत मडियादो की शासकीय माध्यमिक शाला में पदस्थ प्रधानाध्यापक राजेश मुंडा ने शराब के नशे में स्कूल के कमरे में दरवाजा बंद कर छात्राओं के साथ डांस किया था और वीडियो बनाया था।’’

उन्होंने कहा कि शिक्षक की इस हरकत से डरी सहमी छात्राओं ने आपबीती अपने परिजन को बताई। मिश्रा ने बताया कि परिजन की शिकायत पर जिलाधिकारी एस कृष्ण चैतन्य ने जांच के आदेश दिये। जांच रिपोर्ट हटा विकासखंड शिक्षा अधिकारी को सौंप दी गई है। उन्होंने कहा कि जांच में यह घटना सही पाए जाने पर जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक मुंडा को तत्काल प्रभाव से शनिवार को निलंबित कर दिया। उसे पटेरा विकास खंड कार्यालय में संलग्न किया गया है।

Web Title: Damoh headmaster government school drunk forced girl students dance with him closed room suspended

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे