उत्तर प्रदेशः काम से इंकार करने पर दो दलितों की पिटाई, दो दिन पहले एक घटी थी एक और बड़ी घटना

By भाषा | Published: August 5, 2018 11:52 AM2018-08-05T11:52:07+5:302018-08-05T11:52:07+5:30

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में दो लोगों ने एक दलित युवक को कथित रूप से आग के हवाले कर दिया।

Dalit crime increases in UP, Mujaffarnagar and mathura witnshing | उत्तर प्रदेशः काम से इंकार करने पर दो दलितों की पिटाई, दो दिन पहले एक घटी थी एक और बड़ी घटना

उत्तर प्रदेशः काम से इंकार करने पर दो दलितों की पिटाई, दो दिन पहले एक घटी थी एक और बड़ी घटना

मुजफ्फरनगर, 5 अगस्त: उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के तुगलकपुर गांव में काम करने से इंकार करने पर दो दलितों की कथित तौर पर पिटाई के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

मोनू ने बताया कि 20 जुलाई को काम करने से इंकार करने पर महक सिंह और दो अन्य ने उसे और उसके चाचा की पिटाई कर दी। हालांकि, पीड़ित ने बताया कि कल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया।

क्षेत्राधिकारी रिजवान अहमद ने बताया कि अनुसूचित जाति और जनजाति (अत्याचार रोकथाम) कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत कल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और मामले की एक जांच शुरू कर दी गयी है।

मथुरा में दलित युवक को जलाया

इससे पहले तीन अगस्त (शुक्रवार) को उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में दो लोगों ने एक दलित युवक को कथित रूप से आग के हवाले कर दिया। पुलिस उपाधीक्षक विनय सिंह चौहान ने बताया कि दोनों आरोपियों ने कल रात सतोहा गांव में पहले परदेसी पर कथित रूप से हमला किया और फिर उस पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया।

चौहान ने बताया कि लोगों ने आग बुझाकर पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया। वह खतरे से बाहर है। उन्होंने कहा कि दो अज्ञात आरोपियों की तलाश जारी है।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Dalit crime increases in UP, Mujaffarnagar and mathura witnshing

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे